आगरा से लेकर लद्दाख तक घूमने का है प्लान, तो IRCTC लेकर आया है यह खास प्लान, जानें इस पैकेज के बारे में

Khoji NCR
2022-09-03 10:50:56

दिल्ली, हिमालय की गोद में बसा लद्दाख अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। देश दुनिया से पर्यटक लद्दाख घूमने आते हैं। प्राकृतिक खूबसूरती के लिए लद्दाख को ड्रीम लैंड भी कहा जाता है।

ेह पैलेस, शांति स्तूप, चादर ट्रैक, फुगताल मठ, गुरुद्वारा पथर साहिब, खारदुंग ला पास, हेमिस मठ, लेह मार्केट, स्टोक पैलेस, कारगिल स्मारक और पैंगाग झील आदि प्रमुख स्थल लद्दाख में स्थित हैं। इसके अलावा, कई अन्य पर्यटन और धार्मिक स्थल हैं। IRCTC आगरा से लद्दाख घूमने वाले पर्यटकों के लिए खास प्लान लेकर आया है। यह प्लान उनलोगों के लिए खास रहने वाला है जो लॉन्ग वीकेंड पर लद्दाख घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर आप भी लद्दाख जाने की सोच रहे हैं, तो आईआरसीटीसी का यह 7 डे यात्रा पैकेज परफेक्ट और बजट में है। आइए, इस पैकेज के बारे में सबकुछ जानते हैं- कब कर सकते हैं यात्रा ? आईआरसीटीसी की मानें तो 14 सितंबर को यह प्लान लांच किया जा रहा है। इसके तहत 14 सितंबर से 21 सितंबर, 21 सितंबर से 28 सितंबर और 28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक पर्यटक सैर कर सकते हैं। वहीं, फ्लाइट देश की राजधानी दिल्ली होकर जाएगी। इसके लिए दिल्ली और आसपास के पर्यटक भी प्लान का फायदा उठा सकते हैं। दर्शन स्थल यात्रा कई चरणों में पूरी होगी। इस दौरान लेह में रुकने की व्यवस्था है। वहीं, पर्यटक शाम का समय लेह पैलेस और रात्रि नुब्रा वैली में बिता सकते हैं। इस पैकेज के तहत पर्यटक तुर्तुक गॉव, दिस्कीत, हुण्डर और प्रसिद्व पैंगाग झील की सैर कर पाएंगे। कितना होगा किराया हवाई टूर में प्रति व्यक्ति किराया 49, 500/-है। वहीं, दो लोगों के साथ जाने पर प्रति व्यक्ति किराया 44,500/- है। जबकि, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 38,500/-है। इसके अलावा, प्रति व्यक्ति बच्चे का किराया 42,500/-है।

Comments


Upcoming News