नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में दो मैच जीतकर सुपर 4 में पहुंची और अब पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर से सामना करने के लिए तैयार है। इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर टीम कॉम्बिन
ेशन पर बातें कर रहे हैं। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह का कहना है कि रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि किन दो खिलाड़ियों में से किसी एक को बिठाकर पंत की जगह बन सकती है। इंडिया टीवी से बात करते हुए आरपी बोले, "दिनेश कार्तिक और केएल राहुल में से किसी एक को आराम देकर रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह दिए जाने की जरूरत है। पंत का हक बनता है कि वह मैच खेलें। वह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और अगर जो वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर टीम को वह जीत तक पहुंचाकर ही वापस लौटेंगे।" एशिया कप के पहले मैच में रिषभ पंत को बाहर रखकर दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में बतौर विकेटकीपर जगह दी गई थी। इस पर आरपी ने बात करते हुए कहा, "पिछले मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपिंग नहीं की जिसे मुझे थोड़ा सा कन्फ्यूजन हुआ। उन्होंने पहले मुकाबले में विकेटकीपिंग की थी और वह विकेटकीपर के तौर पर आपकी पहली पसंद हैं।" "मुझे नहीं लगता कि केएल राहुल कुछ खास प्रभाव दिखा पा रहे हैं। वह उस तरह से भरोसा नहीं दिला रहे, जब मैं उनकी शारीरिक भाषा को देखता हूं तो ऐसा लगता है कि वह कुछ कर ही नहीं सकते हैं। उनको अभी थोड़ा सा और वक्त चाहिए। चोट से वापसी करने के बाद से ही उनकी टाइमिंग और मैच की परिस्थिति को परखने की काबिलियत थोड़ा चिंता का कारण बन गया है।"
Comments