महाग्राम योजना में शामिल गांव साकरस में मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों में सरकार के प्रति रोष । पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका । उपमंडल के सबसे बड़े गांव साकरस को महाग्राम योजना में शामि
ल होने के बावजूद भी मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर गांव के लोगों का सरकार और जिला प्रशासन के प्रति भारी रोष पनप रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा पीने की पानी के लिए तोड़ी गई, गांव की मजबूत सड़कों को ठेकेदार द्वारा नहीं बनाया गया है जबकि विभाग के आला अधिकारियों को सारी जानकारी जर्जर हाल सड़कों के बारे में दे दी गई है। उसके बावजूद भी विभाग और प्रशासन मौन बना हुआ है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से समस्या का समाधान कराने की मांग की है। गांव के समाजसेवी शमीम अहमद, शमशूदीन, शहीद, आमिर जमाल, शमशाद, मुजम्मिल, मास्टर हारुन, बशीर आदि ने बताया कि उनके गांव को प्रदेश सरकार ने महाग्राम योजना में शामिल किया हुआ है। सरकार ने गांव को बुनियादी सुविधाओं से लैस करने के लिए यहां जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल तथा सीवरेज लाइन बिछाई गई। लेकिन उपरोक्त योजना को सिरे चढ़ाने के लिए जिस तरह रास्तों को तोड़ा गया लेकिन ठेकेदार द्वारा केवल लाइनों को डालने तक ही काम किया गया उसके बाद सड़कों पर कोई रिपेयरिंग और बनाने का कार्य ठेकेदार और विभाग द्वारा नहीं किया गया। सडक़ों के क्षतिग्रस्त होने के बाद से ही गांव के मुख्य रास्तों पर वर्षा का पानी, कीचड आदि जमा हुआ पड़ा है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आम रास्तों पर पसरी गंदगी की वजह से गांव में निरंतर बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त अजय कुमार से अपील करते हुए कहा कि गांव में पसरी उनकी समस्या का हल कराया जाए अन्यथा गांव के मुख्य लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर गांव की समस्याओं से अवगत कराएगा।
Comments