खोजी एनसीआर / साहून खांन गोरवाल भाजपा ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसको लेकर भाजपा हाईकमान की तरफ से लगातार अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दि
जा रहे हैं भाजपा में बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है और प्रदेश स्तर जिला सत्र में मंडल स्तर पर बैठक में हो चुकी हैं अब शक्ति केंद्र की बैठक प्रदेश भर में की जा रही हैं एनी बैठकों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी अपने बूथों पर प्रमुख कार्यकर्ताओं को भेजकर कार्यसमितियां तैयार की जा रही है। आज नूहं के शक्ति केंद्रों पर जाकर बूथ समिति और त्रिदेव के साथ बैठक हो रही है इसी कड़ी में जिला एवं विधानसभा नूहं के गांव बाई शक्तिकेंद्र जिसके अंदर 4 गावों में 6 बूथ 145 से 150 तक आते हैं जिसमें ऊंटका, मुरादबास, बड़ोंजी व बाई गांव शामिल हैं उपरोक्त गांव के सभी त्रिदेव बूथ पालक, बूथ अध्यक्ष व BLA2 सहित ग्राम प्रमुख एवं सह प्रमुख शामिल रहे, शक्ति केंद्र प्रमुख कासिम बिलाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जाहिद हुसैन, जिला विस्तारक बलविंदर सिंह जोगी, जिला महासचिव दलवीर सरपंच, मंडल अध्यक्ष हेमराज शर्मा, मंडल महामंत्री गोपाल माथुर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए और आगामी पंचायत चुनाव को के साथ साथ संगठन को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया तथा चुनाव जीतने की रणनीति तैयार की गई। इस अवसर पर बूथ पालक नसीम अहमद, ताहिर, नियामत हुसैन, सुरेश सैनी तथा बूथ अध्यक्ष में मूसेखा बडगूजर, हसीन अहमद, सगीर अहमद, सलमान, सरवर व सुरेश सैनी सहित ग्राम प्रमुख भगवानदास उपस्थित रहे।
Comments