बरामद हेरोईन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये - खोजी एनसीआर / साहून खांन गोरवाल पुलिस अधीक्षक नूंह, वरुण सिंगला के नेतृत्व में जिला को नशा मुक्त करने के लिये चलाये जा रहे अभि
ान के तहत प्रभारी एन्टी नारकोटिक सैल तावडू निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धु के नेतृत्व में गठित टीम ने निर्माणाधीन हुड्डा ग्राउंड तावडू से 01 नाबालिग को यामहा मोटरसाईकिल सहित काबू करके उसके कब्जा से 417 ग्राम हेरोईन को बरामद करने में सफलता हासिल की – पुलिस अधीक्षक नूंह, वरुण सिंगला ने प्रैस वार्ता के दौरान बतलाया की आज दिनांक 01.09.2022 को उप-निरीक्षक पवन कुमार एन्टी नारकोटिक सैल तावडू अपनी टीम के साथ गस्त पर सोहना टी-प्वाईंट तावडू मौजूद था । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिग अपनी मोटरसाईकिल यामहा R15 पर नशीला पदार्थ हेरोईन कि सप्लाई करता है । जो रात्रि के समय निर्माणधीन हुड्डा ग्राउंड तावडू में सड़क पर अपनी मोटरसाईकिल पर नशीला पदार्थ हेरोईन लेकर बेचने की फिराक में मोटरसाईकिल सहित खड़ा है । जिस सूचना पर टीम के द्वारा दबिश देकर मौका से 01 एक नाबालिग को मोटरसाईकिल यामहा R15 सहित काबू किया । नियमानुसार काबू किये गये नाबालिग की तलाशी ली तो उसकी पैन्ट की दाहिनी जेब से सफेद पोलिथीन मिली जिसको खोल कर चैक तो उसमें 417 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन बरामद हुआ जिसको कब्जा पुलिस में लेकर थाना शहर तावडू में उपरोक्त नाबालिग के खिलाफ एन0डी0पी0एस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की गई । उपरोक्त नाबालिग को आज नियमानुसार माननीय अदालत में पेश किया गया । वरुण सिंगला, भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक नूंह ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है और नशा तस्करी का अवैध धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा तथा आमजन से भी अपील की है कि नशा तस्करों व किसी भी प्रकार के अपराध करने वालों की सूचना एन्टी नारकोटिक सैल तावडू के मो0न0 8930900297 व पुलिस अधीक्षक नूंह के मो0न0 8930900220 पर दें । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा ।
Comments