वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह के मार्गदर्शन में अपराध जांच शाखा नूंह को मिली बड़ी कामयाबी

Khoji NCR
2022-09-02 11:27:01

खोजी एनसीआर / साहून खांन गोरवाल 31.08.2022 को थाना रोजकामेव के अंतर्गत आई0एम0टी0 में मिन्नू पुत्र हसन मोहम्मद निवासी कवंरसिका व अकरम पुत्र हनीफ निवासी पाटुका तावडू पर जान से मारने कि नियत से गोली च

ाने के मामले में वांछित आरोपी ईसा पुत्र नब्बा निवासी घासेड़ा नूंह को मुठभेड़ के बाद निरीक्षक नरेश कुमार प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने व आरोपी पदम सिंह पुत्र शेरसिंह निवासी जैनदापुर को निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धु अपराध जांच शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित टीम ने किया गिरफ्तार – अन्य आरोपियों की तलाश जारी – वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने प्रैसवार्ता कर बतलाया की दिनांक 31.08.2022 को सहायक उप-निरीक्षक राजेश कुमार अपनी टीम के साथ मोस्ट वान्टेड व पी0ओ0 की तलाश में बस अड्डा पिनगवां पर मौजूद था । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा न0 182/2022 थाना रोजकामेव में वांछित आरोपी ईसा पुत्र नब्बा निवासी घासेडा थाना सदर नूंह इस समय तेड़ गांव में छिपा हुआ है जो कुछ ही देर गांव तेड से अपनी कार i-20 सफेद बिना नम्बर में गिरफ्तारी से बचने के लिये पिनगवां होता हुआ राजस्थान जायेगा । जिस सूचना पर श्मशान घाट पिनगवां के गेट के सामने रहपुआ रोड़ पर नाकाबंदी शुरु की तो समय करीब सांय 7.00 बजे एक कार i-20 सफेद बिना नम्बर के बहुत तेज रफ्तार में गांव रहपुआ की तरफ से आती हुई दिखाई दी । जिसको सहायक उप-निरीक्षक राजेश कुमार ने अपनी सरकारी गाड़ी को सड़क पर लगाकर सड़क अवरोध करके रोकने की कोशिश की तो i- 20 के चालक ने सरकारी गाड़ी को देखकर गाडी में सीधी टक्कर मारी और जब टीम के सदस्यों गाडी के चालक को काबू करने की कोशिश की तो गाडी चालक ने गाडी से बाहर निकलकर अपने हाथ में ली हुई पिस्टल से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से सीधा फायर किया । टीम के जवानों ने बड़ी सूझ-बूझ से अपने आप को सुरक्षित करते हुये बचाया तथा कार चालक को पिस्टल सहित काबू करने में सफलता हासिल की । नाम पता पूछने पर i-20 कार चालक ने अपना नाम ईसा पुत्र नब्बा निवासी घासेडा थाना सदर नूंह बतलाया । जिस संबंध में आरोपी ईसा के खिलाफ थाना पिनगवां में सम्बधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ उपरान्त आरोपी को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया । आरोपी से मुकदमा के सम्बंध में गहनता से पूछताछ जारी है । अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये अलग -2 टीमों का गठन किया गया है जिन्हें शीघ्र अति शीघ्र मुकदमा में गिरफ्तार किया जायेगा । उपरोक्त आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके पूछताछ के लिये 02 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया । बता दे कि दिनांक 31.08.2022 को सुबह ए0टी0एल0 कम्पनी आई0एम0टी0 रोजकामेव में मिन्नू पुत्र हसन मोहम्मद निवासी कवंरसिका व अकरम पुत्र हनीफ निवासी पाटुका तावडू को ईसा पुत्र नब्बा निवासी घासेड़ा, तामील पुत्र रमजान, दिलशाद पुत्र रमजान निवासी रोजकामेव, आसिफ पुत्र अय्युब, नीयम पुत्र मौज खां निवासी कवंरसिका, पदम गांव जैन्दापुर, इकलास निवासी खेड़ी , लुकमान निवासी घासेड़ा व उसके 20-25 अन्य साथियों ने गोली मारकर व हमला करके घायल कर दिया था । जिस सम्बंध में थाना रोजकामेव में संबधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्टर किया गया था । मुकदमा में आरोपी पदम सिंह पुत्र शेरसिंह निवासी जैनदापुर को गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धु अपराध जांच शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित टीम ने गांव जैन्दापुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके और अधिक गहनता से पूछताछ के लिये 03 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।

Comments


Upcoming News