आरोपी से बरामद ट्रक से तमिलनाडु से लाया गया 304 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 50 लाख रुपए हथीन/माथुर : हथीन एवीटी टीम को मिली इस बड़ी कामयाबी का खुलासा प
रेस वार्ता के माध्यम से करते हुए राजेश दुग्गल पुलिस कप्तान ने बताया कि एन्टी-नारकोटिक सैल, हथीन साथ ही एवीटी प्रभारी उप निरीक्षक सत्यवान की टीम में तैनात सहायक उप निरीक्षक सतपाल को आज सुबह मादक पदार्थ तस्करी के सम्बंध में सूचना प्राप्त हुई कि एक बंद बॉडी ट्रक में रुई बंडल भरी हुई है और उसमे मादक पदार्थ से भरे कट्टे भी मौजूद है। ट्रक चालक एवं एक अन्य आरोपी जुनैद पुत्र उमर मोहम्मद निवासी मोहलका थाना पिनगवा जिला नूह जो कि मादक पदार्थ तस्करी का धंधा करते है और फिलहाल चालक तमिलनाडु से गांजा पतती लेकर आ रहा हैं जो कोसीकलां जिला मथुरा (यूपी) होते हुए होड़ल के रास्ते मेवात की तरफ जाएंगे। सूचना मिलते ही टीम ने मानपुर मोड बहीन के पास नाकाबंदी की गई। लगभग 30-40 मिनट बाद एक ट्रक नंबर MH04GR-6984 होडल की तरफ से आता दिखाई दिया। ट्रक को काबू कर चालक को हिरासत में लिया गया और मादक पदार्थ की ठोस सूचना पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहीन प्रिंसिपल सगीर अहमद की मौजूदगी में बंद बॉडी ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें से रुई बंडलो बीच छिपाये गये 19 प्लास्टिक कट्टे बरामद हुए, जिनमें मादक पदार्थ भरा हुआ था। सभी कट्टों का इलैकिट्रक कांटे पर वजन किया गया तो उनमें से 304 KG गांजा पतती को बरामद किया गया। आरोपी की पहचान शौकीन पुत्र इलियास निवासी पेमा खेड़ा थाना पुनहाना जिला नूह के रूप में हुई। आगे जानकारी देते हुए एसपी पलवल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने तमिलनाडु से कोटन/रुई को लोड कराया था तथा रास्ते में आंध्र प्रदेश के आंदनकी शहर से मादक पदार्थ को रुई के बीच छुपाया गया था। ट्रक व बरामद मादक पदार्थ गांजा पत्ती को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना बहीन में अभियोग संख्या 133 पंजीबद्ध किया गया है । आरोपियों का पिछला अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क का पता लगाये जाने के लिये आरोपियों को रिमांड पर लिया जायेगा। एवीटी एवं एंटी नारकोटिक्स सेल हथीन की इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक ने प्रशंसा करते हुए जवानों का उत्साह वर्धन के लिए प्रशंसा पत्र एवं नगद इनाम देने की घोषणा की है।
Comments