खोजी/नीलम कौर कालका। कालका हलके के हर कार्य व सुख दुख में आगे रहने वाले समाजसेवी अमन आनंद की अध्यक्षता में शहर के अनेक समाजसेवी संगठनों को एकत्रित करके कालका शहर के गांधी चौक में चल रहे निर्म
ण कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर देखा गया कि बहुत ही घटिया किस्म की सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है एवं दोनों तरफ पानी की निकासी ना देते हुए उसकी ऊंचाई बढ़ा दी गई थी। जिस पर मौके पर नगर परिषद कालका के जेई सुभाष को मौके पर बुलाया गया। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि पानी की निकासी के लिए दोनों तरफ इसमें डेढ़ फुट की नाली बनवाई जाएगी। इसकी ऊंचाई के कारण जनता को जो समस्या आ रही है इसकी ऊंचाई को भी कम किया जाएगा। गांधी चौक के सामने जो नाला है उस पर उन्होंने जंगला भी लगवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मास्टर ओमप्रकाश, सुरेंद्र मैनन, रंजीत उप्पल, गुलशन, शारदा शर्मा, सुमन शर्मा, डॉ ऋषि, समाजसेवी चतर सिंह आदि उपस्थित थे!
Comments