हथीन/माथुर : नववर्ष के अवसर पर श्री श्याम संकीर्तन मण्डल हथीन, श्री राम युवा संगठन ( राम सेना) और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के सयुक्त तत्वावधान में हथीन की बालाजी वाटिका में एक स्वैच्छिक रक्
दान शिविर का आयोजन किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज द्वारा लाइफलाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक की टीम की मदद से लगाया गया, जिसमें 56 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। शिविर का संयोजन श्री श्याम संकीर्तन मण्डल हथीन के मुकेश गुप्ता, श्री राम युवा संगठन (राम सेना) हथीन के अध्यक्ष अनिल कौशिक, प्रांत सहसंयोजक हरियाणा बजरंग दल भारत भूषण शर्मा और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने किया। मुकेश गुप्ता ने स्वयं रक्तदान करके संस्थाओं द्वारा मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान वास्तव में ही महादान है। शिविर संयोजक भारत भुषण और अनिल कौशिक ने संदेश दिया कि रक्तदान जनहित व राष्ट्रहित में है। रक्तदान करने के लिए सभी स्वस्थ्य युवकों को आगे आना चाहिए। रक्तदान वक्त की जरूरत है, हम सभी को रक्तदान करना चाहिए। एक यूनिट रक्त से 3 लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकता है। श्री राम सेना के हरकेश शर्मा कहा कि कमाए हुए धन को दान करने में तो एक बार इंसान संकोच कर सकता है, लेकिन रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान करने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए। आज के शिविर में 25 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया और संस्था आगे भी इसी तरह सें न केवल रक्तदान शिविर लगाकर बल्कि आपातकाल मे जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल भी सके, की इस मुहिम को आगे भी निरन्तर चलाये रखेगी। शिविर में पार्षद पुनीत सिंगला, मुक्की शर्मा, कमल मित्तल, ओम सिंगला, ब्रजमोहन गोयल, विष्णु जागिंड, हरकेश यादव, जयपाल गोला, अनिल बघेल, सतीश रावत, आकाश भारद्धाज, रवि, पवन, राजकुमार पांचाल आदि ने विशेष सहयोग किया।
Comments