नई दिल्ली, इंग्लैंड क्रिकेट टीम को इस महीने पाकिस्तान दौरे पर जाना है और इसके लिए 19 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। पाकिस्तान दौरे के लिए टीम की कमान जोस बटलर के हाथों में ही रहेगी। कहा ये जा
रहा था कि बटलर को फिटनेस संबंधी कुछ परेशानी है और इसकी वजह से मोइन अली को टीम का कप्तान पाकिस्तान दौरे के लिए बनाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वो इस दौरे पर जाएंगे और टीम की कप्तानी भी करेंगे। इंग्लैंड की टीम साल 2005 के बाद पहली बार पाकिस्तान दौरे पर जा रही है। ये टीम अब पाकिस्तान की धरती पर 17 साल के बाद कोई द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। दोनों देशों के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 20 सितंबर से कराची में होगी और आखिरी मैच दो अक्टूबर को खेला जाएगा। 7 मैचों में से चार मैचों का आयोजन कराची में जबकि तीन मैचों का आयोजन लाहौर में किया जाएगा। इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा पहला टी20 मैच- 20 सितंबर, कराची दूसरा टी20 मैच- 22 सितंबर, कराची तीसरा टी20 मैच- 23 सितंबर, कराची चौथा टी20मैच- 25 सितंबर, कराची 5वां टी20 मैच- 28 सितंबर, लाहौर छठा टी20 मैच- 30 सितंबर, लाहौर 7वां टी20 मैच- 2 अक्टूबर, लाहौर पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रुक, जार्डन काक्स, सैम कुरेन, बेन डकेट, लियाम डासन, रिचर्ड ग्लीसन, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ओली स्टोन, रीस टापली, डी विली, सी वोक्स, ल्यूक वुड, मार्क वुड। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भी इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। आस्ट्रेलिया में इस बार टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, क्रिस जार्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टापली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
Comments