पहाडी गांव में लम्पी बीमारी से एक और गाय की हुई मौत

Khoji NCR
2022-09-01 11:19:27

ग्रामीणों ने लगाया चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप हथीन , हथीन /माथुर : हथीन उपमंडल के गांव पहाडी में लम्पी बीमारी से गुरूवार को एक और गाय की मौत हो गई है। जिससे अब इस गांव में मृतक गायों की संख्

ा तीन तक पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक इस गांव के किसान चन्दरभान ने बताया कि उनकी लगभग 10 दिन से बीमार थी। जिसे कि लम्पी बीमारी बताया गया था। उन्होंने बताया कि गांव पशुपालन विभाग की टीम टीकाकरण करने लिए आई भी थी , लेकिन उन्होंने बीमार गायों का टीकाकरण नहीं किया। स्वस्थ्य गायों का ही टीकाकरण किया था।और हमसे कह दिया कि अपने नजदीकी पशु अस्पताल में लेकर जाओ जहां पर बीमार गाय का ईलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारे गाँव में पशु अस्पताल नहीं है तथा पास के गांव मानपुर में है,जोकि यहां से लगभग पांच किलोमीटर दूर है। इतनी दूर बीमारी की हालत में गाय को कैसे ले जाया जा सकता है ? उचित ईलाज के अभाव में उनकी गाय की मौत गई। वहीं इसी गांव के समाजसेवी लवकुश रावत ने बताया कि जब चिकित्सकों की टीम गांव में आई थी तो ग्रामीणों ने उनसे कहा भी था कि बीमार गायों का गांव में ही ईलाज किया जाए , लेकिन उन्होंने स्पष्ट मना कर दिया। ईलाज के अभाव में ही इससे पहले गांव में दो गायों की मौत हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने लम्पी बीमारी से पीडित गायों का गांव में ही ईलाज कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बीमारी हालत में गौवंश को 5 किलोमीटर दूर मानपुर गांव में ईलाज के लिए लेकर जाना हर किसी के बस की बात नहीं है।

Comments


Upcoming News