एच.वी.पी.एन.एल. और एच.पी.जी.सी.एल ने मनाया 24वां स्थापना दिवस।

Khoji NCR
2022-09-01 11:17:31

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड एवं हरियाणा पाॅवर जनरेशन कारपोरेशन लिमिटेड का स्थापना दिवस स्थानीय रैड बिशप के सभागार में मनाया गया। कार्यक्रम के द

रान दोनों बिजली निगमों की अब तक कि विकास यात्रा को पीपीटी के माध्यम से दर्शाया गया। इस अवसर पर हरियाणा विद्युत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति जनसमूह को संबोंधित करते हुए कहा कि बिजली निगमों ने प्रदेश में घरों को प्रकाशमय करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में निगमों के माध्यम से कई गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें खेल उत्सव, मूर्तिकला कार्यशाला एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विद्यालयों में किताबें प्रदान करना शामिल है। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को बेहतर मंच प्रदान करने के लिए खेल नर्सरी की स्थापना की गई है। इस अवसर पर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिसार एवं गुरूग्राम में फुटबाल ग्राउंड का उदघाटन किया। इसके अलावा उन्होंने एच.पी.टी.आई. पंचकूला द्वारा प्रकाशित ई-मैगजीन "विद्युत प्रवाह" का लोकार्पण भी किया। एच.वी.पी.एन.एल. एवं एच.पी.जी.सी.एल. के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाईन ने स्वागतिय भाषण में कहा कि पी.के.दास. के मार्गदर्शन में हरियाणा की बिजली कम्पनियों ने नए कीर्तिमान स्थापित किये है। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में भी दास ने जिन संस्थाओं की बुनियाद रखी है वह हरियाणा के नागरिकों के जीवन को सुगम बनाने के लिए निरंतर कार्य करती रहेंगी। उन्होंनेे कहा की पूरे भारत में हरियाणा राज्य लाईन लाॅसेज में प्रथम तीन राज्य में शुमार है और वे इस सफलता के लिए संस्था से जुड़े इंजीनियरस एवं कर्मचारियों को बधाई देते हैं। इस अवसर पर निदेशक सुनील शेट्टी, निदेशक डी.पी. तिवारी, मुख्य अभियंता प्रशासन मनमोहन माटा, मुख्य अभियंता संजय अरोड़ा एवं कम्पनी सक्रेटरी सोनिया बंसल कामा एस.ई. योगश गुप्ता समेत सैंकड़ों की संख्या में इंजीनियरस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News