आईएमटी रोजकमेव में विकास शुरू होते ही चलने लगी गोलियां, दो घायल

Khoji NCR
2022-09-01 11:13:45

खोजी एनसीआर / साहून खांन गोरवाल आईएमटी रोजकामेव में चीन की कंपनी एशिया की सबसे बड़ी बैटरी फैक्ट्री लगा रही है। एशिया की सबसे बड़ी बैटरी फैक्ट्री पर तेजी से काम चल रहा है। कंपनी में काम करने व

ले लोगो में अवैध वसूली व मोटी कमाई करने का मामला सामने आ रहा है। इसी अवैध वसूली को लेकर दो गुटों में लंबे समय से तनाव चल रहा है। बुधवार को इसी अवैध कमाई को लेकर आईएमटी रोजका मेव के बाहर गोलियों की आवाज सुनाई दी। सुबह करीब साढ़े दस बजे आरिफ उर्फ मिन्नू पुत्र हसन मोहम्मद निवासी कंवरसिका आईएमटी रोजकामेव पहुंचा तो कई लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर आए लोगों में से एक गाड़ी में बैठे लोगों ने मिन्नू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस दौरान आरिफ उर्फ मिन्नू को कई गोलियां व छर्रे लगने का समाचार मिला है। इसके अलावा आरिफ उर्फ मिन्नू की जेसीबी पर चालक का काम करने वाले अकरम निवासी पाटूका को भी गोली लगी है। गोली लगने के बाद आरिफ को राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर दिल्ली रेफर कर दिया। अकरम का इलाज मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में अस्मिन निवासी कंवरसिका ने रोज का मेव पुलिस में शिकायत देकर ईसा निवासी घासेड़ा तथा दिलशाद निवासी रोजका मेव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 34, 387, 307, 506, आर्म्स एक्स इत्यादि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जब इस बारे में अशोक कुमार डीएसपी मुख्यालय नूंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। उसके बाद ही पूछताछ में पता चल पाएगा की झगड़े की असली वजह क्या है। डीएसपी अशोक कुमार ने कहा कि इस हादसे में गोली लगने से आरिफ व जेसीबी चालक अकरम को चोट आई है। जिनका इलाज चल रहा है।

Comments


Upcoming News