नई दिल्ली, दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। इस दिग्गज का रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में खेलना तय हो गया है। सचिन एक बार फिर से इं
ियन लिजेंड टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। 10 सितंबर को इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाना है जबकि फाइनल 1 अक्टूबर को होगा। दुनिया के बड़े और महान क्रिकेटरों को दोबारा से देखने की चाहत रखने वाले फैंस के लिए अच्छी खबर है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, मुनफ पटेल जैसे धुरंधर मैदान पर भारत की टीम के लिए खेलते नजर आने वाले हैं। टूर्नामेंट में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें हिस्सा लेने वाली है। इस सीजन में न्यूजीलैंड की टीम भी टूर्नामेंट में खेलती नजर आएगी। 22 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के तमाम पूर्व बल्लेबाज और गेंदबाज खेलते दिखेंगे। पिछले सीजन में भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। इंडियन लिजेंड ने 14 रन से मुकाबला अपने नाम कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। 10 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जाना है। कानपुर, रायपुर, इंदौर और देहरादून को इस टूर्नामेंट के मुकाबलों की मेजबानी का जिम्मा मिला है। कानपुर में टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा जबकि रायपुर को दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है।
Comments