फिरोजपुर झिरका से तबादला होने के बाद अपनी विदाई पार्टी में भावुक हो गए सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी अशोक रोहिल्ला। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका : स्थानीय खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक वि
ाग के सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी अशोक रोहिल्ला का तबादला होने के उपरांत उनके सम्मान में एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा मुझे इस बात को कहने में कोई संकोच नहीं है कि मेवात का सा भाईचारा पूरे देश में कहीं नहीं है। उन्होंने यहां करीब साढ़े तीन वर्षो तक अपनी सेवाएं दी। उन्हें एक दिन भी यह महसूस नहीं हुआ कि वे किसी दूसरे जिले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्हें यहां घर जैसा माहौल मिला, यहां के सीधे साधे लोग मिले। यह देखकर उन्हें काफी अच्छा लगा। उन्होंने कहा जब मेवात पोस्टिंग होकर आए थे तो उन्हें कहा गया कि मेवात बहुत खराब और संवेदनशील इलाका है। वहां सरकारी कर्मचारी को नौकरी करना आसान नहीं होता। शुरूआत में लोगों की बात को सच मानकर उन्हें एक समय डर लगा था, किन्तु जब यहां आया तो उन्हें काफी अच्छा लगा। इस मौके पर चेयरमैन मनीष जैन ने कहा अशोक रोहिल्ला एक ईमानदार छवि के अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी है। वो अपना काम पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करते थे। उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार के आदेशों की पालना करते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक राशन पहुंचाने का सरहानीय काम किया। इस अवसर पर शिवमंदिर विकास समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल, पूर्व प्रधान अशोक गुर्जर, पार्षद इलियास मोहम्मद, समाजसेवी नारायण दास आदि ने प्रदेश सरकार एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि अशोक रोहिल्ला जैसे ईमानदार अधिकारी की मेवात को जरुरत है। उन्हें मेवात में पुन: लगाया जाए जिससे कि राशन वितरण प्रणाली को सुचारु ढंग से चलाया जा सके। इस अवसर पर इंस्पेक्टर इरशाद खान, डिपोधारक अब्दुल्ला नावली, अरशद अलवी, शहजाद मलिक, उसमान साकरस, जाकिर, हारुन खान, वाजिद खान रवा आदि उपस्थित रहे।
Comments