उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा नाटक ‘‘अपराजेय महाराणा प्रताप’’ का किया गया मंचन।

Khoji NCR
2022-08-31 10:56:40

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यू.एच.बी.वी.एन.) द्वारा सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आडिटोरियम में पंडित श्याम नारायण पाण्डेय की अमर कृति हल्दी घाटी पर आधारित नाट

क ‘‘अपराजेय महाराणा प्रताप’’ का मंचन किया गया। इस अवसर पर विद्युत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की। इस नाटक का मंचन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली तथा पंचकूला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथाॅरिटी के सहयोग से किया गया। दास ने कार्यक्रम के दौरान यूएचबीवीएन की सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत नवनिर्मित 5 सरदार पटेल पुस्तकालयों का उद्घाटन किया। यह पुस्तकालय क्रमशः सिवाह- पानीपत, भोडवाल माजरी- पानीपत, पटवापुर- रोहतक, बालौर- झज्जर, पन्नीवाला मोटा- सिरसा में स्थापित किए गए हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पी के दास ने कहा कि हम जीवन में अनेक भूमिकाएं निभाते हैं, जिसमें व्यक्तिगत और पेशेवर होने के साथ-साथ हमारा सामाजिक दायित्व भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मानवीय मूल्यों, भाईचारा तथा शिक्षा का, एक श्रेष्ठ समाज के निर्माण में अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति के बगैर एक पूर्ण समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती। ‘अपराजेय महाराणा प्रताप’ नाटक के मंचन के लिए रंगकर्मियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस नाटक के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि कैसे देश भक्ति के प्रेम में महाराणा प्रताप ने अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डा. साकेत ने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत पुस्तकालय निर्माण और खेल नर्सरी की स्थापना के साथ-साथ अन्य कई सामाजिक गतिविधियों को संयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल पुस्तकालयों में पुस्तकों के साथ-साथ इंटरनेट की सुविधा से युक्त कम्प्यूटर्स की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा खेल के क्षेत्र में भी अनेक नई पहल की गई हैं और इसी कड़ी में शीघ्र ही एक कबड्डी की नर्सरी भी स्थापित की जाएगी। इस अवसर पर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटिड के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाईन, वित्त विभाग के सचिव राम कुमार सिंह, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, निदेशक ऑपरेशन ए.के. रहेजा, मुख्य अभियंता पंचकूला आर.के. खन्ना सहित निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News