किसान खेतों में ड्रिप व फव्वारा विधि का प्रयोग करके पानी की कर सकते हैं बचत : मनोहर लाल

Khoji NCR
2022-08-31 10:55:50

कपास दिवस पर गांव फिरोजपुर राजपूत में लोगों को पानी के महत्व को समझाकर किया जागरूक हथीन/माथुर : खंड हथीन की ग्राम पंचायत फिरोजपुर राजपूत में कपास दिवस पर एक दिन का कैंप का आयोजन किया गया। जिस

ें समुदाय के लोगों को सिंचाई विभाग के कृषि विशेषज्ञ मनोहर लाल ने अटल भूजल योजना के बारे में विस्तार से बताया और किसानों को ड्रिप व फव्वारा विधि के लिए प्रोत्साहन राशि के बारे जानकारी प्रदान की। किसान ड्रिप व फव्वारा सिंचाई विधि का इस्तेमाल करके पानी की बचत कर सकते हैं। उन्होंने जीवन में पानी के महत्वता के बारे में प्रकाश डालकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों को जागरूक किया कि यदि इसी प्रकार से भूमिगत जल का दोहन आगे भी होता रहा तो हमारी आने वाली पीढिय़ां पानी के लिए तरस जाएंगी। मुख्यत: यह कार्यक्रम कृषि विभाग की ओर से किया गया था, जिसमें विभागीय अधिकारियों ने भी समुदाय को जागरूक किया कि किस प्रकार से कम पानी की खपत से अच्छी फसल व आमदनी बढ़ाई जा सकती है।

Comments


Upcoming News