नई दिल्ली, केरल, घूमने-फिरने का ऐसा डेस्टिनेशन, जहां हरे-भरे चाय के बागान, साफ-सुथरे बीच, घने जंगल, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जैसे कई ऑप्शन हैं, जो आपके ट्रिप को यादगार बना सकते हैं। हर एक जगह अपनी एक अल
ग खूबसूरती लिए हुए है। लेकिन एक-दो जगहें ऐसी हैं जो केरल की शान हैं। मुन्नार और थेक्कड़ी उन्हीं में से एक हैं, तो आईआरसीटीसी ने एक ऐसा टूर पैकेज लांच किया है जिसमें आप कर सकते हैं इन दोनों जगहों को एक साथ कवर। आइए जानते हैं इस पैकेज द्वारा कब कर सकते हैं यात्रा, पैकेज की कीमत और क्या-क्या सुविधाएं हैं इसमें शामिल। पैकेज के डिटेल्स- पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन ट्रैवल मोड- ट्रेन डेस्टिनेशन कवर्ड- मुन्नार, थेक्कड़ी बोर्डिंग प्वाइंट्स- बैंगलुरु रेलवे स्टेशन मिलेगी यह सुविधा- 1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी। स्टैंडर्ड और कंफर्ट दोनों तरह के होटल अवेलेबल हैं। 2. आने- जाने के लिए ट्रेन की टिकट मिलेगी। 3. घूमने- फिरने के लिए एसी व्हीकल की सुविधा मिलेगी। 4. इस ट्रिप में ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी। यात्रा में लगेगा इतना शुल्क- 1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 26,960 रुपये चुकाने होंगे। 2. वहीं दो लोगों को 14,060 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। 3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 11,000 रुपए का शुल्क देना होगा। 4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 8,420 और बिना बेड के 6,560 रुपए देने होंगे। ऐसे करा सकते हैं बुकिंग आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Comments