माथुर हथीन : उटावड थाना पुलिस ने गौकशी के अलग-अलग मामलों मे तीन उदघोषित अपराधियों को गिरफतार किया है। आरोपियों को पेश अदालत करके जेल भेज दिया गया। यह जानकारी देते हुए उटावड थाना प्रभारी उप न
रीक्षक रामबीर ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली कि आसू पुत्र नसरू निवासी गांव उटावड वर्ष 1998 के थाना हथीन के गौकशी के एक मामले मे अदालत से दिनांक 31 जनवरी 2005 को उदघोषित अपराधी करार हो चुका है। जो कि गांव मेंं ही मौजूद है। उन्होने अपने नेतृत्व मे एक टीम गठित करके मौका पर रैड करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य मामले मेंं उटावड गांव से ही फकरूदीन पुत्र अयूब निवासी गांव उटावड को गिरफ्तार किया है। जो वर्ष 1997 के थाना हथीन के एक गौकशी के केस मे अदालत से गैरहाजिर होने पर दिनांक एक जुलाई 2005 को उदघोषित अपराधी घोषित हो चुका था। वहींं एक अन्य मामलेंं में शाहिद पुत्र कमरुद्दीन निवासी उटावड़ को गिरफ्तार किया है आरोपी हथीन थाना के वर्ष 2009 के एक गोकशी के मुकदमे में दिनांक 11 जुलाई 2014 को अदालत से उदघोषित करार हो चुका था। तीनों आरोपियों को पेश अदालत करके जेल भेज दिया है।
Comments