हथीन के गांव बामनीखेड़ा में लगाया गया सर्विस मैगा कैंप हथीन/माथुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशन में हथीन विधानसभा क्षेत्र के गांव बामनीखेड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्य
ालय में सोमवार को सर्विस मैगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ खुले दरबार के तौर पर स्कूल प्रांगण में उनकी समस्याएं सुनी गई। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुनाल गर्ग ने बताया कि इस कैंप में आमजन के लिए चिकित्सा संबंधी सुविधाओं हेतू नागरिक अस्पताल पलवल की एक चिकित्सकों की टीम मौजूद रही। स्वास्थ्य टीम ने कैंप में लोगों के कोविड वैक्सीनेशन, बी.पी., शुगर सहित अन्य स्वास्थ्य जांच की। वन विभाग ने लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए जागरूक किया तथा निशुल्क पौधे वितरित किए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को पौष्टिïक खान-पान संबंधी समस्त जानकारी प्रदान की गई। शिक्षा विभाग की ओर से क्रियान्वित की जा रही दिव्यांग व मंदबुद्धि बच्चों की योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। रोजगार विभाग की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए चलाई गई योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। जिला सूचना एवं विज्ञान विभाग की कंप्यूटर सीएससी टीम ने लोगों के ऑनलाइन फॉर्म भरे। जिला वन विभाग की तरफ से आमजन को विभिन्न तरह के पौधे वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त कैंप में वन स्टॉप सेंटर, जिला शिक्षा विभाग, जिला बाल कल्याण विभाग, जिला रोजगार विभाग एवं गांव के सरपंच महावीर मौजूद रहे। उन्होंने कैंप में लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आए आमजन से उनकी समस्याएं सुनकर उनका समाधान करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस मैगा कैंप के माध्यम से लोग अधिक जागरूक हो सके, इसलिए इस प्रकार के शिविरों का आयोजन प्रत्येक माह किया जाता रहेगा, ताकि लोगों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं व सेवा-सुविधाएं घर द्वार पर निरंतर मिलती रहें। सीजेएम कुनाल गर्ग ने मैगा कैंप में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन कर जानकारी हासिल की। इसी कैंप के अंतर्गत नेशनल कमीशन फॉर वूमेन की एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत सेक्सुअल हैरेसमेंट, विक्टिम कंपनसेशन, वीडो स्कीम के बारे में बताया गया। स्कूल की छात्राओं को इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। वहां पर उपस्थित स्कूली छात्राओं एवं महिला शिक्षकों द्वारा इस आयोजित वर्कशॉप का पूरा लाभ उठाया गया तथा महिलाओं की सुरक्षा उनके अधिकारों एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहित योजनाओं जोकि महिलाओं से संबंधित है, उनकी जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ भी उठाया गया। हिंदुस्तान स्काउट्स के द्वारा नशे के खिलाफ एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदुस्तान स्काउट्स की छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कुनाल गर्ग ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि आमजन को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं एक ही जगह प्राप्त हो सके, ताकि उन्हें अलग-अलग विभागों के चक्कर न काटने पड़े। इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स सेक्रेटरी रिसाल सिंह, जिंदगी की खुशियां फाउंडेशन सचिव मंजूर अहमद, सखी सहेली फाउंडेशन अनीता भारद्वाज, उपवन संरक्षक दीपक प्रभाकर पाटिल, वन राजिक अधिकारी अमरदीप यादव, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल के प्रधानाचार्य रविंद्रा अरोड़ा, अधिवक्ता रण सिंह तेवतिया, हंसराज शांडिल्य, अनुराधा, हरमीत कुमारी, मधु वशिष्ठ सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments