जल शक्ति अभियान के टारगेट निर्धारित समयावधि में पूरा करें : डीसी

Khoji NCR
2022-08-29 11:03:42

उपायुक्त अजय कुमार ने की जल शक्ति अभियान की समीक्षा -लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित हुई अधिकारियों की बैठक नूंह, 29 अगस्त : आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत जिला में जल संरक्षण को प्र

ोत्साहन देने के लिए जिला प्रशासन ने जन सहभागिता को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। आने वाली पीढ़ी के लिए जल का संरक्षण बहुत जरूरी है। केंद्र व राज्य सरकार जल संरक्षण के लिए चिंतित हैं और इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही हैं। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वाटर हार वेस्टिंग व वाटर रिचार्ज के लिए बड़ी योजनाएं बनाए तथा एक सप्ताह में इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। डीसी अजय कुमार सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में जल शक्ति अभियान के तहत हुए कार्यो की विभाग वार समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस विभाग को जो लक्ष्य दिए गए है उनको पूरा करें। उपायुक्त ने जनहित में कहा कि वर्षा जल को संचय करते हुए हमें इसका सदुपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि हम भी जल संरक्षण में भागीदार बनते हुए सरकार का पूरा सहयोग करें और आने वाली पीढ़ी के लिए जल बचाएं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी आईईसी गतिविधियों को तेजी से आगे बढ़ाए ताकि लोगों को जल संचय के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके। डीसी ने कहा कि जल की एक-एक बूंद अमूल्य है, इसे व्यर्थ न जाने दें। जल है तो कल है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य पानी की बचत व संग्रह करना है। उन्होंने कहा कि बारिश के पानी का संग्रह करना है ताकि जमीन का जल स्तर ऊंचा उठ सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैच द रेन जल शक्ति अभियान की शुरुआत की है और हम सबको इस अभियान में अपना पूरा सहयोग देना होगा एवं पानी की एक-एक बूंद का संचय करना होगा। डीसी ने जिलावासियों से अपील की है कि वे अपने परिजन, मित्रों और आस-पड़ोस के लोगों को भी जल के विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ न बहाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण, जल संरक्षण और भविष्य को सुरक्षित रखना है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण से जल स्तर ऊंचा होगा तथा वर्तमान व आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिलेगा। डीसी अजय कुमार ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन के साथ ही आमजन का भी यह दायित्व बनता है कि जल संरक्षण की दिशा में सहयोगी बनें। कैच द रेन-व्हेन इट फॉल्स-व्हेयर इट फॉल्स थीम के साथ सरकार कदम उठा रही है वर्षा जल संचय समय के साथ बेहद जरूरी है। डीसी ने चैक डैम बनाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे अरावली की पहाडिय़ों से आने वाला बरसात का पानी से जल संचय हो सकेगा तथा पानी व्यर्थ नहीं बहेगा। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, डीआरओ बस्तीराम, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग मुकुल कथूरियां, डीएफओ बिजेन्द्र सिंह, डीडीए प्रताप सभ्रवाल, डीएचओ डा. दीन मौहम्मद, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार, एचएसआईआईडीसी के सीनियर मैनेजर एएच खान सहित अन्य अधिकारी भी मौजदू रहे।

Comments


Upcoming News