टी.बी. को समाप्त करने में जनभागीदारी करनी होगी सुनिश्चित : सीएमओ नूंह 29 अगस्त : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र यादव के निर्देशानुसार वाईएमडी कॉलेज, में एचआईवी/एड्स एवं टी
ी पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वाईएमडी कॉलेज के प्रचार्य मौहम्मद इम्तियाज खान मुख्यतिथि रहे। उन्होंने कॉलेज के विद्यााथिर्यो को टीबी व एड्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025 तक टीबी को खत्म करने का लक्ष्य को हासिल करने में पूरे समाज की भागीदारी हो। टीबी को समाप्त करने के लक्ष्य बारे में पहले ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 तक टीबी को समाप्त करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक सामाजिक दृष्टिकोण की आवश्यकता है, जो सभी लिंग और पृष्ठभूमि के लोगों को जन आंदोलन में एक साथ लाए। उन्होंने सभी से बेहतर पोषण, स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने के साथ ही बीमारी से जुड़े सामाजिक कलंक को दूर करने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया और कहा कि एक अनुमान के अनुसार देश में हर साल 10 लाख से ज्यादा महिलाएं व लड़कियां और 3 लाख से ज्यादा बच्चे टीबी के शिकार हो रहे हैं। गर्भावस्था के दौरान और प्रसव के बाद भ्रूण व शिशुओं पर प्रतिकूल प्रभाव के साथ ही महिलाओं में इस बीमारी के जोखिम से समस्या बढ़ जाती है। वाईएमडी कॉलेज के प्रचार्य मौहम्मद इम्तियाज खान ने बताया कि एड्स के लिए हेल्पलाईन नंबर 1097 के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए ताकि लोग एड्स संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी ले सकें। यह हेल्पलाईन नंबर 24 घंटे चलता है। उन्होंने कहा कि एड्स पीडि़त भी समाज का एक हिस्सा है। उनके साथ किसी प्रकार का भेदभाव न हो और न ही उनकी सार्वजनिक रूप से पहचान उजागर की जाए। उन्होंने कहा कि एड्स संक्रमित व्यक्ति को आसानी से दवा उपलब्ध होनी चाहिए। प्राचार्य मौहम्मद इम्तियाज खान ने विजेता बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया, जिसमे प्रथम स्थान नेस खान, द्वितीय स्थान मनीष परवीन एवं तृतीय स्थान मैन ने प्राप्त किया। इस अवसर पर आईसीटीसी काउंसलर जावेद ने कहा कि इंटरनेशनल यूथ डे पर कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक करना था ताकि यह संदेश विद्यार्थियों की ओर से हर परिवार व गांव में पहुंचे। इस मौके पर कॉलेज स्टाफ डॉ मोहम्मद उमर, डा. इरफान खान, डॉ मोहम्मद शाहिद खान और मिस फरहत अज़ीम मौजूद रहे।
Comments