जडेजा से विवाद के 3 साल बाद मांजरेकर ने बात करने से पहले ली उनकी इजाजत

Khoji NCR
2022-08-29 09:25:50

नई दिल्ली, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बाद उस वक्त बड़ी अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब एक दूसरे को कभी निशाने पर लेने वाले संजय मांजरेकर और रवींद्र जडेजा को आपस में बात करनी पड़ गई। मैच के ब

द जब कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर को 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले रवींद्र जडेजा से बात करनी थी तो पहले उन्होंने जडेजा से कहा कि आप मेरे से बात करने के लिए ओके हैं? दरअसल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान दोनों में उस वक्त विवाद हो गया था जब संजय मांजरेकर ने रवींद्र जडेजा को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि वह जडेजा जैसे बिट्स एंड पीस खिलाडियों के फैन नहीं हैं। जडेजा द्वारा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पारी के बाद मांजरेकर ने उनकी आलोचना की थी। इसके बाद जडेजा ने ट्वीट कर मांजरेकर के करियर पर सवाल खड़ा किया था। जिसके बाद दोनों में ट्विटर वार छिड़ गया था। अब, जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद मांजरेकर को जडेजा से बात करनी थी तो उन्होंने बात करने से पहले उनसे इजाजत मांगी। जडेजा से बात करने की जरुरत क्यों पड़ी? पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी में प्रमोट किया गया था। जडेजा ने इस मौके का फायदा उठाया और 35 रनों की शानदार पारी खेली और 5वें विकेट के लिए हार्दिक के साथ 52 रन जोड़ कर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी। इससे पहले टॉस हार कर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम केवल 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में बिना कोई रन बनाए केएल राहुल आउट हो गए। उसके बाद विराट कोहली ने 35 रनों की पारी खेली। एक वक्त टीम इंडिया 89 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन जडेजा और हार्दिक ने 5वें विकेट के लिए 52 रन जोड़कर टीम को मुश्किल से निकाल लिया और आखिरी ओवर तक चले मैच में छक्का लगाकर जीत दिला दी।

Comments


Upcoming News