नई दिल्ली, एशिया कप के ग्रुप ए के रोमांचक मुकाबले में भारत ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर पाकिस्तान के खिलाफ एक साल पुरानी अपनी हार का बदला ले लिया। भारत को 3 गेंदों पर 6 रनों की दरकार थी जब हार्दि
ने छक्का लगाकर 5 विकेट से टीम को जीत दिला दी। इधर हार्दिक ने छक्का लगाया उधर पूरा देश खुशी ने झूम उठा और सड़कों पर निकल कर पाकिस्तान के खिलाफ इस रोमांचक जीत को सेलिब्रेट किया। भारत के सामने 148 रनों का लक्ष्य था जिसे भारत ने 2 गेंद पहले 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जीत के हीरो रहे। हार्दिक ने जहां 17 गेंदों पर 33 रन की नाबाद पारी खेली वहीं रवींद्र जडेजा ने महत्वपूर्ण 35 रन बनाए और पांड्या के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 52 रन जोड़े। मुंबई से नागपुर फैंस ने किया जमकर डांस जश्न का यह वीडियो किसी एक शहर से नहीं बल्कि पूरे देश से सामने आ रहा है जिसमें फैंस को खुशी से झूमते देखा जा सकता है। मुंबई का एक वीडियो सामने आया है जिसमें फैंस जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। । आपको बता दें कि टीम इंडिया की यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि ठीक एक साल पहले इसी मैदान पर उसे पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। टीम इंडिया ने उस हार का बदला तो पाकिस्तान से ले लिया है लेकिन अभी काम खत्म नहीं हुआ है। टीम को यदि 8वीं बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाना है तो उसे इस मैच में हुई गलतियों से सीखकर आगे बढ़ना होगा। टीम इंडिया का अगला मैच 31 अगस्त बुधवार को हांगकांग से है।
Comments