रोट्रेक्ट क्लब पिंजौर हिल्स एवमं इंटरैक्ट क्लब पिंजौर हिल्स की चार्टर सरमोनी क्लब कार्यकारणी का विधिवत रूप से किया गया गठन।

Khoji NCR
2021-01-01 10:34:19

सुभाष कोहली। कालका। रोट्रेक्ट क्लब पिंजौर हिल्स एवमं इंटरैक्ट क्लब पिंजौर हिल्स की चार्टर सरमोनी क्लब कार्यकारणी का विधिवत रूप से गठन किया गया। राघव गुप्ता को रोट्रेक्ट प्रेसिडेंट न पर्

गुप्ता को इंटरैक्ट प्रेसिडेंट के रूप मे कॉलर पहना कर शपथ दिलाई गई। निहारिका खोसला को रोट्रेक्ट सेक्रेटरी व अनन्या सहगल को इंटरेक्ट सेक्रेटरी बनाया गया। इस अवसर पर रोटेरियन वी.के. शर्मा (DRCC) चीफ गेस्ट एवमं रोटेरियन कुलबीर राणा (AG) व रोटरकेटर समीर मदान (DRR) गेस्ट ऑफ हॉनर के रूप मे शामिल हुए। रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स के प्रेसिडेंट रोटेरियन अशोक अरोड़ा ने बताया कि रोट्रेक्ट न इंटरैक्ट क्लब दोनो ही रोटरी इंटरनेशनल का हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि रोट्रेक्ट क्लब मे 18 वर्ष से 30 वर्ष तक के युवा मेंबर होते हैं व इंटरैक्ट क्लब मैं 14 बर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चे मेंबर होते हैं। इन क्लब को बनाने का उद्देश्य युवाओं न बच्चों में लीडरशिप स्किल डवलप करना व उन्हें सामाजिक कार्यो में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। कायर्क्रम का संचालन रोटेरियन शशि गुप्ता, रोटारेक्टर मुस्कान एवं मणि ने किया। रोट्रेक्ट प्रेसिडेंट राघव गुप्ता ने अपने संबोधन में अपने विज़न को बताया कि वह क्या-क्या करेंगे व उन्होंने अपनी टीम का परिचय करवाया। मुश्कान को उप प्रधान, वैभव को कोषाध्यक्ष, नकुल कपूर को सार्जेंट आर्म्स, निष्ठा डाॅ. दीक्षा व डाॅ. श्वेता सोनी को क्लब डायरेक्टर, स्मृति सोनी व दीक्षांत सदस्य बनाया गया। इन्नर व्हील प्रेसिडेंट सोनिया गुप्ता विशेष अतिथि के रूप मे शामिल हुई। क्लब एडवाइजर रोटेरियन नवीन गुप्ता ने बताया कि इंटरैक्ट क्लब के सभी सदस्यो को उनकी भूमिका के बारे मे बताया गया है। रोटेरियन सौरभ जैन एवमं जतिंदर कंवर भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Comments


Upcoming News