Ind vs Pak: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया क्यों आज के मैच में है भारत का पलड़ा भारी साथ ही फैंस से की यह खास अपील

Khoji NCR
2022-08-28 10:06:55

नई दिल्ली, एशिया कप के ग्रुप ए के मुकाबले में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ने वाली है। इस मैच को लेकर फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है। फैंस ही क्यों इस मैच को ले

र पूर्व भारतीय क्रिकेटर का जोश भी देखने लायक है। दोनों देशों के बीच जब भी मुकाबला होता है यह केवल खेल नहीं रह जाता लोगों के इमोशन से जुड़ जाता है। कहीं दिल के साथ टीवी टूटते हैं तो कहीं जश्न का माहौल होता है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में इसी मैदान पर पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा का मानना है कि इस बार टीम इंडिया का पलड़ा पाकिस्तान की तुलना में काफी भारी है और आज का मैच भारत ही जीतेगी। अमित मिश्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो के माध्यम से इस मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि 'भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला एशिया कप का सबसे बड़ा गेम है।' उन्होंने कहा कि 'शाहीन अफरीदी के न खेलने से टीम इंडिया को एडवांटेज मिलेगा।' इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'टीम इंडिया के खिलाड़ी पिछले 3-4 साल से यूएई में खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया में वर्तमान में कई युवा खिलाड़ी हैं जो टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि युवा टीम होने के कारण हम फील्डिंग में भी अच्छा कर रहे हैं।' उन्होंने वर्ल्ड कप में मिली हार के बारे में कहा कि 'तब हमें उनके खिलाड़ियों के बारे में उतना पता नहीं था लेकिन अब ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास भी अच्छे बल्लेबाज और ऑलराउंडर हैं लेकिन भारत के पास उससे बेहतर बल्लेबाज और ऑलराउंडर हैं।' फैंस से की यह खास अपील अमित मिश्रा ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महामुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस से एक खास अपील की है। उन्होंने कहा कि 'सभी फैंस इस मैच से पहले टीम इंडिया को विश करें और उनका ज्यादा से ज्यादा समर्थन करें।' आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच दुबई इंडरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार यह मुकाबला शाम 7.30 में शुरू हो जाएगा।

Comments


Upcoming News