हथीन/माथुर : समीपवर्ती गांव खिल्लुका में दबंगों ने बंदूक का भय दिखाकर 11 एकड़ खेतों में खड़ी ज्वार और बाजरे की फसल काट ली और चुराकर ले गए। हथीन थाना पुलिस ने पीड़ित किसान के बयान पर मामला दर्ज कर ज
ंच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि खिल्लुका निवासी शहीद एवं अन्य साथी किसानों ने बयान दिया है कि उन्होंने ग्राम पंचायत की भूमि पट्टे पर सार्वजनिक नीलामी में ली हुई है। पट्टे की 11 एकड़ भूमि पर उन्होंने ज्वार बाजरे की फसल बोई हुई थी। अभी फसल पकी भी नही थी कि गांव के 10 दंबग अचानक खेतों में आए, इन लोगों ने फसल काटी, बंदूक दिखाई और फसल को चुराकर ले गए। फसल काटने की यह घटना 19 अगस्त को घटी। तत्काल पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि दबंगों के दबाव के बाद पुलिस ने मामला दर्ज नही किया। इसके बाद पीड़ित किसान रेवाड़ी जाकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एम रवि किरण से मिले। इसके बाद पुलिस ने अलीमुद्दीन, शहजाद, रहमू, याहया,अब्बास, जानू, कालू, नसीर, साहून एवं अमरू के खिलाफ मामला दर्ज किया है।जांच अधिकारी ने बताया कि जांच की जा रही है।
Comments