खोजी/नीलम कौर कालका। कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने पंचकूला डीसी महावीर कौशिक को पत्र लिखकर कई समस्याओं बारे अवगत कराया। चौधरी ने पत्र में जिक्र किया कि विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसंप
्क अभियान के तहत जाना हुआ तो लोगों ने बहुत सी ऐसी गंभीर समस्याएं रखी जिनका समाधान अति शीघ्र जरूरी है। विधायक ने पत्र में लिखा की किसान को फसली नुकसान काफी ज्यादा हो रहा है। रायतन, दून, रायपुररानी, बरवाला के लोगों ने बताया कि धान की फसल में छोटी-बड़ी फसल होने की दिक्कत आ रही है। वहीं मक्की की फसल नहीं उगी और चारा भी नहीं हो पाया है। जिससे किसान को बीज, खाद और अन्य काफी खर्च पड़ने से उसे काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है। कई किसानों ने दुखी होकर खराब फसल को ट्रैक्टर से बुहाई कर दी। लोगों ने मांग की है कि बर्बाद हुई फसलों की जिला स्तर पर स्पेशल गिरदावरी करवाई जाए और जो भी नुकसान हुआ है उसका ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिया जाए। पशुओं में फैल रही बीमारी से पशुपालक काफी परेशान हो रहे है। उन्हें ना तो सरकारी इलाज मिल रहा है और ना ही पशुओं के लिए वैक्सीन मिल रही है। लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवा रहे है। इस लिए मांग है की स्पेशल टीम बनाकर गांवों में भेजी जाए जो पशुपालकों को राहत दिला सके। विधानसभा क्षेत्र में विश्व वक्त डेंगू टाइफाइड और बुखार काफी ज्यादा फैल चुका है। इसके बचाव के और ज्यादा पुख्ता इंतजाम किए जाएं। सरकारी अस्पतालों में दवाइयां नही मिल रही है। गांवों में फोगिंग नही हो रही है वो भी करवाई जाए। बिजली की समस्या भी काफी गंभीर होती जा रही है। बार-बार बिजली के कट लगने से लोग परेशान हो चुके हैं। लोगों का आरोप है कि पावर हाउस लगने के बाद भी लोगों को उचित बिजली नहीं मिल रही। ऐसे में जो कमियां हैं उन्हें दूर किया जाए।
Comments