स्टेट क्राइम ब्रांच, हरियाणा, प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया अन्य मुकदमे में एंटी फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन सेल रोहतक ने दो आरोपियों कमल, निवासी जेपी कॉलोनी, रोहतक और सुमित निवासी खोखराकोट, रो
हतक को एटीएम फ्रॉड में गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्त्ता अजित निवासी बहराण जिला झज्जर ने जिला पुलिस को शिकायत दी थी की 25 जुलाई 2021 को अपने बेटे को एटीएम कार्ड दिया था। आरोपियों ने धोखे से बेटे के पास से एटीएम कार्ड बदल दिया और उस कार्ड से करीबन 3 लाख 43 हज़ार रूपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। जिला पुलिस द्वारा यह केस अनट्रेस कर दिया गया था। इस केस की दोबारा तफ्तीश करते हुए एंटी फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन सेल रोहतक ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर रोहतक में दोनों आरोपियों को धर दबोचा। दोनों आरोपी कमल और सुमित पहले ही अन्य केसों में सजायफ्ता है और इस वक़्त ज़मानत पर बाहर आये हुए थे। दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है और तफ्तीश की जा रही है। इस टीम में अनुसन्धान अधिकारी उप निरीक्षक बलबीर सिंह के अलावा सहायक उपनिरीक्षक संजय व मुख्य सिपाही रवि रहे।
Comments