घर्रोट गांव ले सरकारी स्कूल में किया सम्मान समारोह का आयोजन

Khoji NCR
2022-08-27 10:08:41

मेधाबी विद्यार्थियों सहित बहादुरी के लिए भी एक विद्यार्थी को किया सम्मानित हथीन/माथुर : शहिद शिवचरण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घर्रोट में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्य

क्षता रामदेव प्रधानाचार्य की उपस्थिति में किया गया। सम्मेलन मे मंच का संचालन मोहन प्रकाश प्रवक्ता राजनैतिक विज्ञान और पवन पांचाल प्रवक्ता अंग्रेजी द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य रामदेव ने बताया कि इस सम्मेलन को कराने का उद्देश्य बच्चों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित और शिक्षा के प्रति जागृति करना है। उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कार दिया गया तथा हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित मार्च 2022 की 10वीं और 12वीं कक्षा में मेरिट लाने वाले विद्यार्थियों को भी विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। प्रधानाचार्य द्वारा सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चों को शिक्षा में खेल-कूद में आगे रहने के लिए प्रयास करना चाहिए और सभी बच्चों से अपना स्वास्थ्य बनाए रहने के लिए बल दिया गया। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई थी, जिसमें विद्यालय के खंड तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया तथा पिछले दिनों हुई किशोरी अपहरण कोशिश मलोखडा गांव घटना में छात्रा की जान बचाने में कक्षा नौवीं में पढ़ने वाले इसी विद्यालय के छात्र वासीर को भी उसकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सदस्य साकिब मोहम्मद, रामेश्वर प्रवक्ता, सुनील कांत प्रवक्ता, ज्योति शर्मा प्रवक्ता, मनीषा गुप्ता, रणवीर सिंह, बाबू बिजेन्दर सिंह कुमिया, घनश्याम, जगबीर और राजू आदि स्कूल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News