Asia cup 2022 में रोहित शर्मा से ज्यादा रन बनाएंगे बाबर आजम, पूर्व भारतीय ओपनर

Khoji NCR
2022-08-27 09:54:20

नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में उतरे इससे पहले तमाम दिग्गजों के बीच जोरदार चर्चा हो रही है। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के पास होगी जबकि पाकिस्तान

के टीम की कप्तानी बाबर आजम करेंगे। दोनों कप्तानों के बीच चल रही तुलना पर पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने अपनी बात कही है। इस टूर्नामेंट में बाबर और रोहित में से किसके बल्ले से ज्यादा रन निकलेंगे इस सवाल पर ESPNcricinfo पर जाफर बोले, "मुझे लगता है कि रोहित के इस टूर्नामेंट में काफी प्रभावशाली रन बनने वाले हैं। मतलब बनाए गए रन अपना असर डालेंगे। लेकिन बाबर आजम मुझे लगता है कि कहीं ज्यादा रन बनाने वाले हैं।" एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इस वक्त वह दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। 26 पारियों में उनके नाम 883 रन हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर से 89 रन पीछे हैं। इस एशिया कप में रोहित के पहले स्थान पर पहुंच ने की पूरी उम्मीद है। इससे पहले पाकिस्तान के दिग्गज मोहम्मद यूनिस ने रोहित और बाबर की कप्तानी को लेकर किए गए सवाल पर जवाब दिया था। उनका मानना था कि भारतीय कप्तान अनुभव के आधार पर पाकिस्तान के कप्तान पर हावी दिखते हैं। यूनिस ने कहा था, कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के पास बाबर आजम की तुलना में यकीनन बढ़त हासिल है क्योंकि वह सीनियर टीम के साथ काफी लंबे वक्त से हैं। रोहित को इस बात का भी फायदा मिलता है कि उन्होंने कई सारे अच्छे कप्तानों के अंडर में भी खेला है। ये जो अनुभव है वो रोहित के लिए काफी ज्यादा काम करती है।"

Comments


Upcoming News