नूंह पुलिस में (एसपीओ) विशेष पुलिस अधिकारियों की भर्ती हेतु विशेष अवसर

Khoji NCR
2022-08-25 10:38:35

खोजी एनसीआर / साहून खांन गोरवाल सेना एवं अर्धसैनिक बल के सेवानिवृत्त कर्मचारी, भंग की गई HISF बटालियन के हटाए गए कर्मचारी व 2004 में हरियाणा सशस्त्र बल के हटाए गए कर्मचारियों को नूंह पुलिस में वि

ेष पुलिस अधिकारी के तौर पर भर्ती किया जाएगा । इच्छुक आवेदक 29 अगस्त से 11 सितम्बर 2022 तक जिला निरीक्षक, कार्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह में संबंधित आवश्यक दस्तावेज जमा करवा सकते हैं । चयनित उम्मीदवार को 18,000/-रू0 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा । एसपीओ की भर्ती के लिए हरियाणा के किसी भी जिले का रिहायशी सेवानिवृत कर्मचारी आवेदन कर सकता है । नूंह पुलिस में पुलिस बल की बढ़ोतरी करने के लिये army and paramilitary forces से सेवानिवृत हुए ex service man को पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला, चेयरमैन भर्ती कमेटी की अध्यक्षता में भर्ती किया जाएगा । पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि भर्ती के इच्छूक सेवानिवृत अपने साथ पास-पोर्ट साईज के 4 फोटो, शिक्षा, सेवानिवृत से संबंधित सर्टिफिकेट, मुल प्रमाण पत्र व सेवानिवृत्ति के समय प्रदान किया गया मेडिकल फिटनैस सर्टिफिकेट इत्यादि दस्तावेज के साथ व्यक्तिगत रुप से जिला निरीक्षक कार्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह में सपंर्क करें । इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ उपरोक्त सभी दस्तावेजों की मूल प्रति भी साथ लेकर आयें । चयन हेतू निम्नलिखित सेवा शर्तें लागू होगी। सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए यह आवश्यक है उनकी आयु 25 से कम व 50 साल से अधिक ना हो और उन्हें अनुशासनहीनता या मैडीकल के आधार पर न हटाया गया हो तथा मैडिकल कैटेगरी सेप – 1 और चरित्र Exemplary होना चाहिये । सेना में सेवा कम से कम 5 वर्ष तक की होनी चाहिए । Ex service man कर्मचारी एक वर्ष की अवधि के लिए 18,000/- रुपये के मासिक मानदेय पर रखें जाऐगे । इस राशि को विशेष पुलिस अधिकारी की नकद न देकर उनके बैंक खाते में जमा किया जायेगा । Ex service man को, उनके गृह पुलिस थानों में तैनात नही किया जायेगा, लेकिन यह ध्यान में रखा जायेगा कि उनकी तैनाती उनके नजदीकी पुलिस थानों में हो जो कि उनके निवास स्थान के निकट हो, में की जाए । Ex service man को भर्ती के समय दो जोड़ी वर्दी, और अन्य आवशयक वर्दी से संबधित वस्तुओं के लिए 3000 रुपये केवल एक बार दिए जाएंगे । जब सरकारी दौरे पर होंगे तो उसके लिए 150 रुपये प्रतिदिन यात्रा भत्ता तथा दैनिक भत्ता टी.ए.डी.ए दिया जाऐगा । उन्हें आकसमिक अवकाश जो हरियाणा पुलिस के सिपाही के लिए लागू है, प्रदान किया जाऐगा । वह निम्नलिखित अनुग्रह राशी के लिए भी पात्र होगें क) डयुटी के दौरान मत्यु होने पर -10 लाख रूपये । (ख) स्थाई विकलांता पर -1 लाख से 3 लाख रूपयें तक । (ग) गंभीर चोट पर -1 लाख रूपये तक । Ex service man का भर्ती के समय कोई लिखित परीक्षा तथा शारीरिक मापतोल नही होगा । राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अनुसूचित जाति तथा पिछडे वर्ग उम्मीदवारों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाऐगा । इन विशेष आधिकारियों को आपातकालीन स्थिति में थोडे समय के लिए हरियाणा राज्य के किसी भी जिले में तैनात किया जा सकता है । इन विशेष पुलिस अधिकारियों को 15 दिन का पुलिस ड्यूटीओं बारे में विशेष प्रशिक्षण पुलिस लाइन नूंह में दिया जाएगा ताकि इनको कानून व्यवस्था, गार्द डयूटी, पैट्रोलिंग, यातायात, और पुलिस से संबंधित अन्य ड्यूटीओं पर तैनात किया जा सके । चयन के लिए साक्षात्कार में आने के लिए उम्मीदवारों को कोई यात्रा भत्ता तथा दैनिक भत्ता (टी.ए.डी.ए) नही दिया जाएगा ।

Comments


Upcoming News