अवैध हथियार व चोरी के लैपटॉप रखने के जुर्म में एक आरोपी को किया गिरफ्तार 01 अवैध देशी कट्टा, 02 जिंदा रौंद व चोरी के 09 लेपटॉप बरामद - खोजी एनसीआर / साहून खांन गोरवाल वरुण सिंगला, IPS, पुलिस अधीक्षक
, नूंह द्वारा अपराधों की रोकथाम व बदमाशों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धू प्रभारी अपराध जांच शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध हथियार व चोरी के लेपटॉप रखने के जुर्म में आरोपी जावेद पुत्र रत्ती निवासी अकाता जिला भरतपुर (राजस्थान) को 01 अवैध देशी कट्टा, 02 जिंदा रौंद व चोरी के 09 लैपटॉप सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धू प्रभारी अपराध जांच शाखा तावडू ने बतलाया कि दिनांक 24.08.2022 को उप-निरीक्षक महेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ गस्त में बस अड्डा गांव सिंगार पर मौजूद था । उसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जावेद पुत्र रत्ती निवासी अकाता जिला भरतपुर (राजस्थान) बदमाश किस्म का है अपने पास अवैध हथियार रखता है और उसके पास चोरी के लैपटॉप है । जो अवैध हथियार लिये हुये चोरी के लैपटॉप बेचने के लिये गांव इंदाना के आजाद ईट भट्ठा पर खडा है । जिस सूचना पर दबिश देकर जावेद को काबू किया । तलाशी लेने पर जावेद की पैंट की जेब से 01 देशी कट्टा व 02 जिंदा रौंद बरामद हुये तथा उसके पास 01 काला बैग व 01 कट्टा प्लास्टिक रखा हुआ मिला । जिनको खोलकर चैक किया तो बैग के अन्दर 05 लैपटॉप व कट्टा प्लास्टिक में 04 लैपटॉप गत्ता पैकिंग में बरामद हुये जिनकों कब्जा पुलिस में लिया । जिस पर सम्बन्धित धाराओं के अन्तर्गत थाना बिछौर में मुकदमा दर्ज करके आरोपी जावेद को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई । जो प्रथम पूछताछ पर आरोपी जावेद ने अपना जुर्म स्वीकार किया । आरोपी जावेद से पूछताछ जारी है । पूछताछ पर और काफी वारदातों के खुलासा होने की संभावना है । आरोपी को बाद पूछताछ आज नियमानुसार अदालत में पेश करके और अधिक गहनता से पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा ।
Comments