गांव टिपरा में खस्ता हालत में हो चुका बिजली का खंबा, शीघ्र ही बदलने के लिए समाजसेवी चतर सिंह ने विभाग से लगाई गुहार।

Khoji NCR
2022-08-25 10:36:54

खोजी/सुभाष कोहली कालका। गांव टिपरा कालका निवासी व समाजसेवी चतर सिंह ने दिनांक 04-03-2022 को कनिष्ठ अभियंता, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को टिपरा में बिजली का नया खम्बा लगवाने के लिए पत्र लिखा थ

। चतर सिंह ने अपने पत्र में लिखा था कि गांव के साथ लगती सड़क के किनारे सरकारी स्कूल के नजदीक एक हाई वोल्टेज बिजली की तारों का खंबा पिछले कई सालों से लगा हुआ है, जोकि काफी खस्ता हालत में हो चुका है। यह खंबा बरसात व आंधी तूफान के समय कई बार गिर कर टूट चुका है। बिजली विभाग द्वारा यह खंबा जोड़-तोड़ कर जबर्दस्ती खड़ा किया हुआ है। इस खंबे के नजदीक ही 3-4 करियाने व फास्ट फूड की दुकानें हैं, जहां पर कई स्थानीय लोग जाते रहते हैं। इस खस्ता हालत में हो चुका बिजली का खंबा किसी भी समय गिर सकता है, जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है। चतर सिंह ने अपने इस पत्र में जनहित में शीघ्र ही समय रहते इस खस्ता हालत में हो चुके बिजली के खंबे की जगह पर नया खंबा लगाने की गुहार लगाई थी ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके। चतर सिंह ने बताया कि लगभग 6 माह बीत चुके है, लेकिन विभाग द्वारा उसके पत्र पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। चतर सिंह बिजली मंत्री को भी पत्र लिख चुके है। क्या विभाग के अधिकारी किसी बड़े हादसे की इंतजार में है? अक्सर देखा गया है कि जनहित में उठाये गए मुद्दों को सरकारी अधिकारी गम्भीरता से नहीं लेते हैं। जब कोई बड़ा हादसा होता है, तभी ही अधिकारियों की नींद खुलती है। चतर सिंह का कहना है कि उसने विभाग के कई चक्कर लगाये, परंतु कोई भी सुनवाई नहीं हुई। चतर सिंह ने विभाग के एसडीओ नीरज महतो पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि एसडीओ कहते है कि मैं अपनी मर्जी से जब मेरा मन करेगा, कार्य करूंगा। चतर सिंह की एसडीएम महोदया से अपील है कि ऐसे विभाग के अधिकारी, नीरज महतो का शीघ्र ही तबादला करवाया जाए। क्या कहना है बिजली विभाग के एसडीओ नीरज महतो का। संवाददाता द्वारा एसडीओ नीरज महतो से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि उस खंबे को हर प्रकार से मजबूत स्थिति में किया हुआ है, गिरने की हालत में नहीं है। फिर भी इस खंबे के बारे में एक्सईएन से बात हो गई है, जल्द ही उसकी जगह पर नया खंबा लगवा दिया जाएगा। चतर सिंह द्वारा लगाए गए आरोप खारिज करते हुए उन्होंने बताया कि ऐसे शब्द मेने बिल्कुल भी नहीं कहे, कि 'मैं अपनी मर्जी से जब मेरा मन करेगा, कार्य करूंगा', यह सरासर गलत आरोप है।

Comments


Upcoming News