माथुर हथीन : एन्टी व्हीकल थैप्ट स्टाफ हथीन की टीम ने अवैध हथियार सहित इनामी बदमाश उमेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव डकौरा को हथीन के जयन्ती मोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जा से एक देसी कट
ा व एक जिन्दा रौन्द बरामद हुआ। रिकार्ड पडताल से पाया गया कि आरोपी मथुरा जिला मे लूट के एक मामले मे वांछित था। जिसकी गिरफ्तारी पर उतर प्रदेश पुलिस के द्वारा 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित है। पुलिस आरोपी को पेश अदालत करके रिमान्ड पर लेंगी।यह जानकारी देते हुए एन्टी व्हीकल थैप्ट हथीन के प्रभारी निरीक्षक सुरेश भडाना ने बताया कि उनकी टीम रात्रि गश्त मेंं हथीन मे मौजूद थी कि टीम प्रभारी एएसआई सुभाष को गुप्त सूचना मिली कि उमेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव डकौरा अवैध हथियार सहित जयन्ती मोड हथीन पर मौजूद है। जिस पर तुरन्त टीम के द्वारा मौका पर रैड की गई। आरोपी की तलाशी लेने पर उससे एक देसी कटटा व एक जिन्दा रौन्द बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधीनियम के तहत थाना हथीन मे केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। रिकार्ड जांच से पाया गया कि आरोपी मथुरा जिला के हाईवे थाना क्षेत्र मेंं लूट के वर्ष 2015 के एक मामले मे वांछित है तथा उसकी गिरफ्तारी पर उतर प्रदेश पुलिस के द्वारा 5 हजार रूपये के ईनाम की राशि भी घोषित की हुई है। आरोपी को अवैध हथियार का ओरिजनल पता लगाने के लिये उसे पेश अदालत करके पुलिस रिमान्ड पर लिया जावेंगा। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना उतर प्रदेश पुलिस को दे दी गई है।
Comments