फतेहाबाद : जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता भी वास करते हैं। महिलाओं का मान-सम्मान, सुरक्षा तथा उनके अधिकारों की रक्षा करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। हर आदमी को अपने कर्तव्य का प
लन ईमानदारी व निष्ठा से करते हुए समाज में फैल रही बुराइयों को खत्म करना चाहिए। यह बात उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय एमएम कॉलेज में कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडऩ (रोकथाम, निषेध और निवारण अधिनियम, 2013), पोस्को एक्ट के तहत विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों व स्थानीय शिकायत कमेटी (एलसीसी) के सदस्यों के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कही। उपायुक्त ने कहा कि नारी जीवन जीने की कला सिखाती है। नारी द्वारा कठिनाइयों में भी अपने परिवार को संभालने की शक्ति, समर्पण, सहनशीलता का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। मुख्यातिथि उपायुक्त डा. बांगड़ ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोस्को एक्ट के तहत बनी आंतरिक शिकायत समिति व स्थानीय शिकायत समिति के अध्यक्षों व इनके सदस्यों को एक्ट के तहत प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि यह एक विशेष कानून है जो कि कार्यस्थल पर महिलाओं का किसी भी प्रकार से यौन उत्पीड़न ना हो। महिलाओं को कार्यस्थल पर एक सुरक्षित वातावारण मुहैया कराया जाना अति आवश्यक है, ताकि महिलाएं अपनी नौकरी व कार्यस्थल पर बिना किसी दबाव के कार्य कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं का सम्मान अति आवश्यक है। प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी ज्योति यादव ने कहा कि आंतरिक शिकायत समिति व शिकायत समिति का विभागों में होना कानूनी रूप से जरूरी है। यह इसलिए भी जरूरी है कि महिलाएं सम्मान से नौकरी कर सके। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला ने कहा कि जिले के अंदर लगभग 80 विभागों जिनमें जिला स्तर व ब्लॉक स्तर के ऑफिस शामिल है, ने कमेटियों का गठन किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग प्रयासरत है कि इस प्रकार की कमेटियों का निर्माण हर विभाग सरकारी कार्यस्थल, स्थानीय निकाय, प्राइवेट कार्यस्थल तथा प्रमुख कार्यालय में हो सके। शिविर में सीटीएम कपिल शर्मा, जीएम रोडवेज कृष्ण कुमार, डीएसपी दलजीत बेनीवाल, डीआइपीआरओ आत्मा राम कसाना, पीएफए जोतराम, डीडीएएच डा. काशी राम सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और स्थानीय व आंतरिक शिकायत कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
Comments