शिक्षा मंत्री ने हथीन के गर्ल स्कूल में वोकेशनल एजुकेशन ट्रेनिंग सेंटर का किया वर्चुअल उद्घाटन

Khoji NCR
2022-08-24 11:39:29

हथीन/माथुर : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज पंचकूला से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीन में वोकेशनल एजुकेशन ट्रेनिंग सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने पंचक

ूला से 50 इनक्यूबेशन सेंटर अलग-अलग ट्रेड में 17 उद्घाटन किया तथा हरियाणा से आए हुए विभिन्न जिलों से बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसीएस महावीर ने मंत्री का स्वागत व धन्यवाद किया तथा सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नए नए सुधारों को विस्तृत वर्णन किया। सभी 50 सेंटरों का शिक्षा मंत्री द्वारा वर्चुअल अवलोकन किया, बच्चों से बातचीत की। इस अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद, प्रधानाचार्य लखपत सिंह, अश्वनी सिंह, विशाल खान एडमिनिस्ट्रेटर, फिरोज अंसारी, ललिता वोकेशनल ट्रेनर टीचर, मंडकोला एसएमसी प्रधान अमन यादव, नीरज और सभी ट्रेनिंग वाले छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य लखपत सिंह ने बताया कि वोकेशनल सेंटर में कंप्यूटर आईटी की ट्रेनिंग देकर सर्टिफिकेट कोर्सेज करवाएं जाएंगे तथा बच्चों को विभिन्न कंपनी में पैलेसमैंट में दिलाएंगे।

Comments


Upcoming News