होडल, डोरीलाल गोला होडल रामलीला मैदान से पांडवण मंदिर मार्ग पर अबैध रूप से खुली मीट की दुकानों के कारण आसपास रहने वाले लोगों के साथ-साथ यहां से सुबह-सांय निकलने वाले श्रद्धालुओं के परेशानियो
का सामना करना पड रहा है। श्रद्धालुओं द्वारा बार-बार प्रशासन से अबैध रूप से खुली इन दुकानों की शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन इनके खिलाफ कार्यवाही करने से कतरा रहा है। प्रशासन की इस ओर अनदेखी के कारण श्रद्धालुओं में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। रामलीला मैदान से चौबीसी के ऐतिहासिक मंदिर पांडवण धाम जाने वाले मार्ग पर आधा दर्जन से ज्यादा मीट की अबैध दुकानें खुली हुई है। इन दुकानों के कारण इस मार्ग से निकलने वाले लोगों व श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इसके अलावा इस मार्ग पर बने घरों में रहने वाले लोगों का घरों के बाहर निकलना दुलर्भ हो रहा है। स्थानीय निवासी केदार शर्मा, विजय कुमार, राकेश, हिमांशु, दामोदर, विजय कुमार, बिजेद्र, रामङ्क्षसह, डोरीलाल के अलावा अन्य लोगों का कहना है कि प्रशासन ने मीट मार्केट के लिए गढी मोड के निकट जगह आवंटन की हुई है, लेकिन कुछ दुकानदारों ने कालोनियों के बीचोंबीच अबैध रूप से मीट की दुकानें खोली हुई है। उनका कहना है कि इन मीट की दुकानों के कारण सुबह-सांय मंदिर जाने वाली महिला व पुरूष श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें उठानी पडती है। इसके अलावा इन मीट की दुकानों से उठने वाली बदवू के कारण लोगों का यहां से निकलना दुलर्भ हो रहा है। इन मीट की दुकानों पर सांय ढलते ही शराबियों का जमाबडा लगना शुरू हो जाता है कि जिसके कारण महिला श्रद्धालू इस मार्ग से निकलने से कतरा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इन अबैध रूप से खुली दुकानों की शिकायत कई बार प्रशासन से की है, लेकिन इस समस्या की ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। इस मामले में होडल एसडीएम डा. चहल चिनार का कहना है कि इस इस मामले में संबंधित मार्किेट कमेटी विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर इन दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएंगी।
Comments