हथीन / माथुर : दहेज लोभियों ने दहेज में दो लाख रुपए की डिमांड पूरी न होने पर एक विवाहिता को मारपीट कर बच्चों सहित घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं बल्कि तलाक दिए बिना दूसरी शादी भी कर ली। पीडता को ज
इस संदर्भ में पता चला तो पति सहित 11 लोगों के खिलाफ संबंधित थाना उटावड में लिखित रूप में शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है।रनियाला खुर्द निवासी पीडता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि 25 मई 2006 को उसके माता-पिता ने मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार राहुल पुत्र दीन मोहम्मद निवासी फालसा जिला अलवर राजस्थान के साथ शादी की थी। शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर काफी दान दहेज दिया था । लेकिन उसके ससुराल पक्ष के पति जाहुल , ससुर दीन मोहम्मद, सास जुबेदा , देवर असलम, साकिब और राहुल निवासी फालसा तथा सम्मा देवर , अय्यूब , नब्बू , याहया और मोहरा पुत्रान सिरदार निवासी घुसबैठी थाना तावडू जिला नूंह प्रताड़ित करने लगे और फिर से दो लाख रुपए की मांग की ।पीडता का कहना है कि इस संदर्भ में उसने अपने माता-पिता को बताया तो उसके पिता ने उसका घर बसाने की नियत से कर्जा लेकर वर्ष 2008 में गांव में ही एक प्लाट दिला दिया । उसके पति जाहुल उस प्लाट में मकान बनाकर बच्चों सहित रहने लगा। पीड़िता का कहना है कि कुछ दिन रहने के पश्चात उसका पति उसे ससुराल ले गया जहां पर उसे फिर से प्रताड़ित किया जाने लगा । आरोप है कि एक दिन उसकी सास ने मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे जलाकर जान से मारने का भी प्रयास किया जैसे तैसे अपने आप को बचाकर वह अपने मायके के गांव रनियाला खुर्द आई और महिला थाना में आरोपियों के खिलाफ लिखित रूप में शिकायत की। जिस पर उसके पति जाहुल सहित गांव के काफी मौजूद लोग महिला थाना में आए और फिर से प्रताड़ित न करने का और ठीक-ठाक रखने का आश्वासन देकर उसे ले गए । कुछ दिन ठीक-ठाक रखने के पश्चात फिर से उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया पीड़िता का आरोप है कि असलम जो कि रिश्ते में उसका देवर लगता है उसने बदनियति से उसका हाथ पकड़ लिया और कहा कि दो लाख रुपए लेकर आ यदि नहीं लाई तो हम सब भाई मिलकर तेरे साथ बेहयाई करेंगे । जिस पर उसने अपने पति को बताया तो उसके पति ने चुप रहने के लिए कहा बच्चों की खातिर वह चुपचाप सब कुछ सहन करती रही । पीड़िता का कहना है कि 5 मई 2019 को उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और मारपीट कर व जेवर छीनकर उसे और उसके बच्चों को उसके मायके के गांव में रनियाला खुर्द में बस अड्डा पर छोड़ गया और कहा कि जब दो लाख रूपये हो जाएंं तो हमें बता देना आकर ले जाएंगे। पीड़िता का कहना है कि 20 मार्च को उसे पता चला कि उसके पति जाहुल ने उसे तलाक दिए बिना कोट गांव की एक लड़की से शादी कर ली है। पीड़िता ने पति सहित 11 आरोपियों के खिलाफ लिखित रूप में शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उटावड़ थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments