बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की दिल के दौरे से मौत, जानें क्या हैं इसके लक्षण

Khoji NCR
2022-08-23 10:23:02

नई दिल्ली, हार्ट अटैक एक जानलेवा स्थिति है, जो पिछले कुछ सालों में काफी आम हो गई है। सीने में दर्द दिल के दौरे का सबसे आम चेतावनी का संकेत है। हालांकि, इसके अलावा भी कई लक्षण हैं, जो देखे जो सकते ह

ं, जैसे, चक्कर, मतली आना और सांस फूलना। लक्षण हल्के से लेकर गंभीर हो सकते हैं, और हर व्यक्ति में अलग हो सकते हैं। कई लोग दिल के दौरे के चेतावनी के संकेत बिल्कुल भी महसूस नहीं करते। टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की दिल का दौरा पड़ने से बीते सोमवार को मौत हो गई है। वह 42 वर्ष की थीं। सोनाली फोगाट ने साल 2019 में हरियाणा चुनाव में आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। चुनाव के दौरान वह टिकटॉक पर अपने वीडियोज़ के लिए काफी पॉपुलर हो गई थीं। क्या होता है हार्ट अटैक? दिल का दौरा तब पड़ता है जब हृदय तक जाने वाला खून ब्लॉक हो जाता है या रुक जाता है। अगर ऑक्सीजन से भरपूर खून दिल तक नहीं पहुंच पा रहा है, तो इससे दिल को नुकसान पहुंचता है। इसके परिणाम स्वरूप दिल की मांसपेशियां मरने लगती हैं। जब आपके दिल को पर्याप्त खून और ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है, तो यह सही तरीके से काम नहीं कर पाता है, जिससे हार्ट फेलियर और दूसरे गंभीर स्थितियों का ख़तरा बढ़ता है। दिल का दौरा जानलेवा साबित हो सकता है, यह एक मेडिकल एमेरजेंसी होती है। जितनी जल्दी चिकित्सा उपचार मिलेगा, उतनी ही जल्दी दिल में सामान्य रक्त प्रवाह होगा, और बचने की संभावना होगी। हार्ट अटैक के लक्षण सीने में दर्द या बेचैनी सांस फूलना हाथों, कंधों या गर्दन में दर्द मतली पसीना आना चक्कर आना कमज़ोरी शरीर के ऊपरी हिस्से में दर्द सांस लेने में तकलीफ

Comments


Upcoming News