अपनी कमजोरियां छुपाने के लिए मीडिया को हाउस मीटिंग में जाने से रोकना निंदनीय : विजय बंसल।

Khoji NCR
2022-08-23 10:00:42

मीडिया की आजादी खत्म नहीं कर सकता नगर परिषद कालका, लोकतंत्र की हत्या नही होने देंगे : दीपांशु बंसल। खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। नगर परिषद कालका चुनाव होने के दो महीने बाद हुई हाउस मीटिंग में स

्थानीय मीडिया कर्मियों को अंदर जाने से रोकने पर पूर्व चेयरमैन और शिवालिक विकास मंच के प्रधान विजय बंसल एडवोकेट ने निंदा व्यक्त करते हुए कहा है कि अपनी कमजोरियों को छुपाने के लिए नगर परिषद कालका की हाउस मीटिंग में जाने से मीडिया कर्मियों को रोका गया है। मीडिया के मार्फत आमजन को पता रहता है कि उनके निर्वाचित पार्षद और प्रधान उनके हक की बात हाउस में करते है या नही। परंतु ऐसा न करके मीडिया को रोका जाना निंदनीय है जिसको लेकर उन्हें उपायुक्त पंचकूला से इस मामले में कार्यवाही करने को लेकर मांग भी की है। इस मामले पर कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल एडवोकेट ने नगर परिषद कालका के प्रधान और ईओ को कहा है कि नगर परिषद प्रशासन मीडिया की आजादी को खत्म नहीं कर सकता। यह सरेआम लोकतंत्र की हत्या है, जहां मीडिया को हाउस मीटिंग कवर करने से रोका गया है। ऐसा भी तब हुआ जब हरियाणा विधानसभा के सभी सत्रों की सारी कवरेज लाइव चलती है और यहां तक कि नगर निगम पंचकूला की हाउस मीटिंग में भी मीडिया को जाने से नहीं रोका जाता। दीपांशु बंसल ने यह भी कहा है कि वैसे भी नगर परिषद कालका नाकाम साबित हो रही है, प्रधान की शेक्षणीक योग्यता तक पर भी सवाल उठ रहे है, जबकि एसडीएम समेत अधिकारी आरटीआई में संबंधित जानकारी देने से भी बच रहे है जिससे वैधता का मालूम हो, जोकि कई सवाल खड़े करता है। उनका कहना है कि यदि प्रधान की शेक्षणीक योग्यता सही है तो आरटीआई में जानकारी सांझा क्यों नही की जा रही। मीडिया को रोका जाना साफ तौर पर इस बात को दर्शाता है कि नगर परिषद प्रशासन एक असक्षम और जनविरोधी नियत के साथ कार्य कर रहा है।

Comments


Upcoming News