दोनों मामलों में आरोपियों को पेश अदालत कर किया जेल की सलाखों के पीछे हथीन/माथुर : महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रेनू शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक के क
शल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में महिला थाना पुलिस महिलाओं के प्रति अपराध पर पूरी तरह से गंभीर होते हुए अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में उन्होंने नाबालिक बच्चियों के साथ अपराध के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर उन्हें उनके अंजाम यानि जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है। पहले मामले में जानकारी देते हुए उन्होंने बतलाया कि गत 17 अगस्त को पीड़ित 12वीं कक्षा की छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई कि 15 अगस्त को जब वह अपने घर से स्कूल के लिए ऑटो में जा रही थी तो रास्ते में आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ पिलाया और पलवल स्थित ओयो होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत प्राप्त होते ही तुरंत आरोपी के खिलाफ आईपीसी एवं पोकसो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल आईपीएस के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए 24 घंटों के भीतर ही आरोपी को धर दबोचने में विशेष सफलता प्राप्त की। दूसरे मामले के बारे में उन्होंने बताया कि पीड़िता चौथी कक्षा की छात्रा के चाचा ने गत 17 अगस्त को महिला थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 17 अगस्त को उसकी भतीजी स्कूल से पढ़ने के उपरांत पैदल-पैदल जब घर की तरफ आ रही थी तो उसे अकेला देख रास्ते में दो आरोपियों ने उसे जबरन बदनियति की नियत से ज्वार के खेत में ले जाने लगे तो पीड़िता बच्ची ने शोर मचाया तो आसपास के व्यक्तियों को आता देख उसे इस बारे में कार्रवाई कराई तो जान से मारने की धमकी देकर आरोपी मौका से भाग गए। शिकायत प्राप्त होते ही तुरंत आरोपी के खिलाफ आईपीसी एवं पोकसो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल आईपीएस के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए 24 घंटों के भीतर ही आरोपी को धर दबोचने में विशेष सफलता प्राप्त की। मामले में शामिल फरार आरोपी भी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। उन्होंने बताया कि दोनों ही मामलों में आरोपियों को पेश अदालत किया गया जहां अदालत ने दोनों ही आरोपियों को बंद करागार के सादर आदेश फरमाए।
Comments