सड़क दुर्घटना में कौंडल गांव के दंपत्ति सहित 4 की मौत, एक बच्ची गम्भीर रूप से घायल

Khoji NCR
2022-08-19 10:19:06

गांव में पसरा मातम का माहौल हथीन/माथुर : हथीन के गांव कौंडल से हरिद्वार जा रहे दंपति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों पति-पत्नी अपने रिश्तेदारों के साथ ईको कार में सवार होकर हरिद्वार जा र

े थे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर ट्रक की टक्कर से दंपति से सहित चार की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। दंपति की मौत की सूचना से गांव कौंडल में गम का माहौल है। मृतकों के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। हालांकि अभी तक पति-पत्नी के शव गांव में नहीं पहुचें है। शवों के लेने के लिए गांव से परिवार के लोग मेरठ गए हुए हैं। गांव कौंडल निवासी महेंद्र ने बताया कि उसका चचेरा भाई 47 वर्षीय तेजपाल अपनी 40 वर्षीय पत्नी बबली, रोहतक के गांव कंसाल निवासी अपने साले 34 वर्षीय सुमित की इको कार में सवार होकर हरिद्वार गए थे। कार में सुमित की 10 वर्षीय बेटी निकिता व सात वर्षीय बेटा यगित भी था। बृहस्पतिवार को हरिद्वार से वापस लौटते समय मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में तेजपाल, उसकी पत्नी बबली, साला सुमित व सुमित के बेटा यगित की मौत हो गई, जबकि सुमित की बेटी निकिता गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलवस्था में बच्ची को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महेंद्र ने बताया कि उसका चचेरा भाई तेजपाल के तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटा सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है तथा छोटा बेटा अभी 12वीं कक्षा में पढता है। तेजपाल लंबे समय से दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में सुरक्षा कर्मी की नौकरी करता था। बीते साल कोरोना काल के दौरान उसकी नौकरी छूट गई थी, तब से वह घर पर खेतीबाड़ी करके ही गुजारा कर रहा था।

Comments


Upcoming News