नई दिल्ली, । भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को हरारे में खेला गया। इस मैच से पहले जब टीम इंडिया नेशनल एंथम गा रही थी उस वक्त टीम के युवा विकेटकीपर-बल्ल
ेबाज ईशान किशन पर एक मधुमक्खी ने हमला कर दिया। जब मधुमक्खी ने उन पर हमला किया तो वो राष्ट्रगान गाने में मशगूल थे और वो उनके चेहरे के काफी करीब आ गई। हैरान ईशान किशन ने अपना सिर हिलाते हुए उसे भगाने की कोशिश की जो शायद उन्हें डंक भी मार सकती थी। क्रिकेट के मैदान पर मधुमक्खी या ततैया के हमले आम बात है और कई बार पहले भी ऐसा हुआ है। वहीं ईशान किशन पर जब मधुमक्खी ने हमला किया तब वो काफी हैरान और परेशान नजर आए। उन्होंने उससे बचने की कोशिश की और अपने साथ खड़े साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव की तरफ भी देखा। उसके बाद जब मधुमक्खी चली गई तब फिर से उन्होंने नेशनल एंथम गाना शुरू कर दिया। इस दौरान ईशान किशन के चेहरे पर डर और हैरानी के भाव एक साथ नजर आ रहे थे, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपना देशप्रेम भी साफ तौर पर दिखाया और एक जगह स्थिर रहते हुए मधुमक्खी के जाने का इंतजार करते हुए फिर से एंथम गाना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में भारत को 10 विकेट के अंतर से जीत मिली थी। इस मैच में भारत ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और इसके बाद मेजबान टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने 189 रन पर सिमट गई थी। भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था खास तौर पर दीपक चाहर ने शुरुआती तीन विकेट लेकर मेजबान टीम की वापसी का रास्ता बंद कर दिया। इसके बाद शिखर धवन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए नाबाद 192 रन की साझेदारी करते हुए मैच जीत लिया और तीन मैचों की वनडे सीरजी में 1-0 की बढ़त बना ली।
Comments