हथीन/माथुर : सर्वोदय पब्लिक स्कूल बढ़ा के बच्चों को गुरुवार को योग कराया गया। जिसमें योगिंग-जोगिंग, सूर्य नमस्कार, दंड-बैठक, आसन व प्राणायाम कराए गए और योग के महत्व के बारे में भारत स्वाभिमान ह
ीन के तहसील प्रभारी मास्टर विजेन्द्र सिंह ने बताया कि बिना योग के हम स्वस्थ नहीं रह सकते। इसलिए हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए और योग के साथ-साथ स्वेदशी के विषय में बताया गया कि हमारे विचार, व्यवहार, खान-पान, भाषा स्वेदशी अच्छी है, इसलिए हम विदेशियों की जिस प्रकार नकल करते हैं इसे मानसिक गुलामी कहते हैं और यही हमारे पतन का मुख्य कारण बना है। विदेशी ज्ञान अच्छा हो सकता है लेकिन हमारे ऋषि-मुनियों ने हमें बहुत ही सुंदर ज्ञान दिया है। इसलिए हमें विदेशियों की अंधाधुन नकल न करके हमें अपनी अच्छी चीजों को अपनाते हुए योग के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक सुंदर व पूरे स्टाफ सदस्यों में योग किया।
Comments