हाउसिंग बोर्ड कालोनी की स्ट्रीट लाइटें बंद, निवासी अंधकार में रहने को मजबूर : मुकेश सोढी।

Khoji NCR
2022-08-18 10:34:06

खोजी/सुभाष कोहली कालका। कालका शहर की कई कालोनियों में स्ट्रीट लाइटें बंद होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शाम ढलते ही कालोनियों में अंधेरा पसरा रहता है। ऐसा ही हाल

ाउसिंग बोर्ड कालोनी में देखने को मिल रहा है। कालोनी निवासी एवं एडवोकेट मुकेश सोढी का कहना है कि मकान नं 1 से लेकर मकान नं 22 तक के एरिया में बिल्कुल अंधेरा छाया रहता है। कुछ गलियों में खंभों पर लाइटें लगी तो हैं, लेकिन वे केवल शोपीस ही बनकर रह गई हैं जलती नहीं हैं। कालोनी की कुछ गलियों में अंधेरा पसरा होने से ऊबड़-खाबड़ जगहों पर दोपहिया वाहन चालक आये दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। रोशनी ना होने की वजह से जहां हादसे होने की संभावना रहती है, तो वहीं अपराधियों के चोरी, लूट आदि की वारदातों के अंजाम देने की भी आशंका बनी रहती है। कई गलियों में रात के समय अंधेरे में महिलाओं व लड़कियों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है। कालोनी में चैन स्नैचिंग व लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की वारदातें भी कई बार सामने आ चुकी हैं। सोढी ने बताया कि जब भी लाइनमैन से बात की जाती है तो हर बार एक ही जवाब मिलता है कि बिजली का सामान नहीं है। कालोनीवासियों के घरों के बिजली के बिलों में स्ट्रीट लाइट के एवज में पैसे वसूले जाते हैं, बावजूद इसके कालोनीवासी स्टीट लाइटों की सुविधा से वंचित हैं। सोढी की नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, चेयरमैन कृष्ण लाल लाम्बा व सम्बन्धित अधिकारियों से अपील है कि कालोनीवासियों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए जनहित में जल्द ही बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दरुस्त करवाया जाए।

Comments


Upcoming News