एक्स गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट की इस चीज को आज भी मिस करते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुनकर नाराज ना हो जाएं रणबीर कपूर

Khoji NCR
2022-08-18 10:25:55

नई दिल्ली, करण जौहर अपने टॉक शो 'कॉफी विद करण 7' में हर हफ्ते सेलिब्रिटिज के कई गहरे राज सामने लेकर आते हैं। हाल ही में उनके सामने काउच पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल बैठे नजर आए। इस दौरान

करण ने सिद्धार्थ से उनकी एक्स को लेकर भी सवाल किया। बता दें कि कुछ साल पहले आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिलेशनशिप में रहने की खबरें सामने आती रहती थीं। दोनों को पैपराजी ने कई बार साथ में स्पॉट भी किया। पर अब करण के सामने सिद्धार्थ ने जो कहा इससे साबित हो गया कि वो आलिया भट्ट की ही बात कर रहे हैं। कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में सिद्धार्थ से पूछा गया कि आप अपने एक्स के बारे में क्या मिस करते हैं। तो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तुरंत जवाब दिया 'उनकी बिल्ली'। ये तो हर कोई जानता है कि आलिया भट्ट को बिल्लियां कितनी पसंद हैं। अपनी शादी वाले दिन भी उन्होंने अपने कैट के साथ पोज दिया था। सोशल मीडिया यूजर्स भी आलिया भट्ट की किटी एडवर्ड के फैन है। बता दें कि साल 2019 में आलिया और सिद्धार्थ का ब्रेकअप बहुत शांति से हो गया था। जब आलिया से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि 'मेरे मन में सिड के लिए बहुत प्यार और सम्मान है। हमने इंडस्ट्री में एक साथ शुरुआत की थी। मैं उन्हें लंबे समय से जानती हूं। हमारे बीच में काफी अंडरस्टैंडिंग है इसलिए कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। उसके लिए मेरे दिन में सिर्फ पॉजिटिव चीजें हैं। आजकल कियारा आडवाणी को डेट कर रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस शो में अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट किया। दोनों साल 2021 की फिल्म शेरशाह में साथ नजर आ चुके हैं और इस फिल्म के बाद से ही इनकी इनके बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। कियारा हाल ही में फिल्म जुग जुग जियो में नजर आईं थीं।

Comments


Upcoming News