होडल, डोरीलाल गोला होडल सीआईए पुलिस ने नेशनल हाईवे उझीना ड्रेन के पास से एक बंद बॉडी कंटेनर में से 21 किलो 200 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की है। पुलिस ने गांजा पत्ती के साथ लोगों को भी गिरफ्तार किया
ै। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। जिला पुलिस ने इन दिनों नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ एक विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। पुलिस ने अब तक 1 क्विंटल नशीला पदार्थ पकड़कर दर्जनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। किसी अभियान के अंतर्गत होडल सीआईए पुलिस ने मंगलवार देर रात नेशनल हाईवे उजीना ड्रेन के पास से एक बंद बॉडी के कंटेनर में से लाखो रुपए की 21 किलो 200 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की है। होडल सीआईए इंचार्ज जंगशेर ने जानकारी में बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मथुरा की ओर से एक बंद बॉडी कंटेनर में नशीला पदार्थ हरियाणा सीमा में प्रवेश कर रहा है। सूचना मिलते ही सीआईए पुलिस ने उझीना ड्रेन के निकट नाका लगाकर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। पुलिस ने नाके पर नशीला पदार्थ लेकर आ रहे कंटेनर को चेकिंग के लिए रोक लिया। पुलिस ने जब कंटेनर की तलाशी ली तो पुलिस ने कंटेनर चालक की सीट के पास बने लॉकर की तलाशी ली तो उसमें से नशीले पदार्थ के भरे 21 पैकेट बरामद किए। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद राज पत्रिक अधिकारी लखनलाल की मौजूदगी में कंटेनर मैसेज 21 किलो 200 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की। पुलिस में गांजा पत्ती के साथ गांव कोर्ट थाना बहिन निवासी मुबारिक व गांव जघावली थाना शेरगढ़ यूपी निवासी तेयव को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश करके रिमांड पर ले लिया है। पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह गांजा पत्ती रांची से लेकर आ रहे थे।
Comments