खोजी/नीलम कौर कालका। रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स ने सरकारी प्राइमरी स्कूल (रेलवे कॉलोनी) कालका में विद्यार्थियों संग 75वाँ स्वतंत्रता अमृत महोत्सव मनाया। रोटरी क्लब की सेक्रेटरी जीवन ज्योति न
बताया कि रोटरी क्लब पिंजौर की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी स्कूल रेलवे कॉलोनी के छात्रों और छात्राओं के साथ स्कूल के प्रांगण में अमृत महोत्सव को बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। रोटरी क्लब के प्रधान रोटेरियन दलजीत राय मेहरा ने ध्वजारोहण किया तथा तत्पश्चात छात्रों को खाने पीने का सामान वितरित किया। स्कूल के सभागार में छात्रों के द्वारा रंगारंग नृत्यों के साथ देश भक्ति के गीत गाकर इस उत्सव में चार चाँद लगा दिए। रोटरी क्लब की पूर्व प्रधान शशि गुप्ता ने भी देश भक्ति का गीत सुनाया और स्वतंत्रता के महत्व, शहीदों के बलिदान, महान देशभक्तों के योगदान के बारे में भी बताया। स्कूल प्रधानाचार्य राजीव कुमार को क्लब प्रधान रोटेरियन दलजीत राय मेहरा ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रधानाचार्य ने रोटरी क्लब के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और सभी को एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने क्लब का धन्यवाद किया। अंत में क्लब सेक्रेटरी रोटेरियन जीवन ज्योति ने सभी का धन्यवाद किया और 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देकर वंदेमातरम के नारे लगवाए। रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स की ओर से रोटेरियन मुनीश उप्पल, रोटेरियन ललिता मेहरा, रोटेरियन शशि गुप्ता, रोटेरियन जीवनज्योति व अभिजीत वर्मा शामिल हुए।
Comments