अग्रोहा धाम से शुरू होगी रथयात्रा, कार्यक्रम को लेकर की गई बैठक। खोजी एनसीआर ब्यूरो फिरोजपुर झिरका। आगामी 16 अगस्त को मेवात मैं प्रवेश कर चुकी मां कुलदेवी की रथयात्रा को लेकर यहां के आर्य समा
मंदिर परिसर में अखिल भारतीय अग्रवाल महासम्मेलन के पदाधिकारियों की एक बैठक जिलाध्यक्ष राजकुमार गर्ग के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में अग्रोहा धाम से मेवात पहुंच रही रथयात्रा के संभावित कार्यक्रमों की रूपरेखा व आयोजनों के संबंध में विशेष रूप से चर्चा हुई। अग्रवाल महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने बताया कि 16 अगस्त को मां कुलदेवी की रथयात्रा मेवात के पुन्हाना प्रवेश कर चुकी। इसके उपरांत 17 अगस्त को सिंगार व बिछौर तथा 18 को यह रथयात्रा पिनगवां पहुंचेगी। वहीं 19 अगस्त को प्रात: 10 बजे यह यात्रा नगीना कस्बा पहुंचेगी जहां इसका जोरदार स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को यह रथयात्रा का प्रवास फिरोजपुर झिरका में होगा। रथयात्रा के फिरोजपुर झिरका में पहुंचने पर इसका जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। तथा यह यात्रा कस्बे के प्री की ओर सिटी से शुरू होकर मुख्य बाजार से होती हुई अग्रसेन पार्क पर जाकर समाप्त होगी जहां महाआरती का आयोजन किया जाएग इसके अतिरिक्त यहां के अग्रसेन मंदिर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के साथ पूजा आरती होगी। 21 अगस्त को यह रथयात्रा फिरोजपुर झिरका से प्रास्थान कर मालब पहुंचेगी तथा 22 अगस्त को तावडू में मां कुलदेवी की रथयात्रा का भव्य तरीके से समापन होगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मां कुलदेवी की जन आशीर्वाद रथयात्रा से अग्रवाल समाज में एक चेतना पैदा होगी। रथयात्रा को लेकर अग्र समाज के लोगों में उत्साह और हर्ष का माहौल देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अग्रोहा धाम से आरंभ हो रही विशाल रथयात्रा के कार्यक्रम के भव्य संचालन और सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों की बैठक कर उन्हें जरुरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री धर्मपाल आर्य, कोषाध्यक्ष रतन लाल गोयल, चेयरमैन सुनील जैन, कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अग्रसेन गोयल, मास्टर सुभाष गर्ग सहित अग्र समाज के बंधु उपस्थित रहे। चित्र : अगस्त को मेवात पहुंच रही मां कुलदेवी की जन आशीर्वाद रथयात्रा के कार्यक्रम को लेकर बैठक करते अखिल भारतीय अग्रवाल महासम्मेलन के पदाधिकारी।
Comments